नई ‎दिल्ली । रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने हाल ही में एक नोटिस जारी कर दिया गया था, जिसके तहत 2000 रुपये के नोटों को वापस लेने का फैसला किया था। जिसके बाद आरबीआई ने 2000 रुपए के नोटों को बदलने के लिए एक निशित समयसीमा भी तय की थी, आरबीआई की तरफ से जारी किए नोटिस के मुताबिक पब्लिक अपने पास मौजूद 2000 के नोट को बदले के लिए किसी भी सरकारी कमर्शियल बैंकों में जा कर नोट जमा करवा सकती है। पहले जारी नोटिस में आरबीआई ने नोट जमा करवाने को निर्धारित तारीख 30 सितंबर तय की थी लेकिन बाद में इसे बदल कर 7 अक्टूबर कर दिया गया था। अब आरबीआई की तरफ से 2000 रुपए के नोट को जमा करवाने की निर्धारित तारीख निकल चुकी है लेकिन अभी भी कई लोगों के पास 2000 रुपए के नोट मौजूद हैं, ऐसे में आरबीआई ने कहा है की जनता अपने 2000 के नोट देश में मौजूद आरबीआई के 19 कार्यालयों में जाकर जमा करवा सकती है। बीते शुक्रवार को आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा था कि 2,000 रुपये के कुल 3.43 लाख करोड़ रुपये के नोट वापस बैंकों में जमा हो गए हैं लेकिन लगभग 12,000 करोड़ रुपये के ऐसे नोट अभी भी चलन में हैं। लोग 2,000 रुपये के नोट बदलने के लिए दिल्ली सहित आरबीआई के विभिन्न कार्यालयों में कतारों में खड़े देखे गए हैं। व्यक्ति या संस्थाएं आरबीआई के 19 कार्यालयों में एक बार में 20,000 रुपये की सीमा तक 2,000 रुपये के नोट बदल सकते हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *