
CG News: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में आदिवासी किसान के साथ ठगी का मामले सामने आया है। ट्रैक्टर के किस्त के नाम पर आदिवासी किसान से धोखाधड़ी हुई। किसान से किस्त का पैसा बैंक में जमा कराने के नाम पर 1 लाख 4 हजार की धोखाधड़ी हुई।
बता दें कि एल एंड टी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी मानिक चंद यादव ने किसान अलिल टोप्पो से धोखाधडी की। कंपनी के नोटिस के जरिए किसान को पता चला कि एकाउंट में किस्त ही नहीं जमा हो रही है। जिला में आरोपी के खिलाफ और भी ठगी के आरोप लगे है, बागबहार थाना में मामला दर्ज हुआ। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।