Uttarkashi Tunnel Rescue News: उत्तरकाशी में चल रहे 41 मजदूरों की रेस्क्यू ऑपरेशन अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है. आज किसी भी समय मजदूरों को टनल के बाहर निकाला जा सकता है.

Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तरकाशी की सिल्क्यारा टनल से इस वक्त का सबसे बड़ा अपडेट ये है कि अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने में कुछ वक्त और लग सकता है क्योंकि रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी टीम को बीती रात भी ड्रिलिंग के दौरान कई परेशानियों का सामना करना पड़ा है. जिसके चलते ऑपरेशन कल रात में ड्रिलिंग नहीं हो सकी. जो खबर आ रही है उसके मुताबिक ड्रिलिंग के दौरान अमेरिकन ऑगर मशीन के प्लेटफॉर्म में कुछ तकनीकी गड़बड़ी आई थी, जिसे अब पूरी तरह से दुरुस्त कर लिया गया है.

उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू का लेटेस्ट अपडेट यहां पढ़ें

‘पाइप की हो रही पुशिंग’

नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के मेंबर लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) सैयद अता हसनैन ने कहा, ‘सरकार ने कोई कसर नही छोड़ी है. 6-6 मीटर के जो पाइप थे, वो एक जगह से बैंड हो गया. उसके चलते ऑगर को वापिस बुलाना पड़ा. रात भर इसी में चला गया. सीमेंट के साथ उसको फिक्स किया गया नट बोल्ट लगाने पड़े और माउंट किया गया. अभी पाइप की आगे पुशिंग हो रही है. हमें आशा है कि थोड़ी देर के बाद सब ठीक रहा तो ऑगर का काम शुरु हो जाएगा.’

‘ग्राउंड पेनिट्रेटिंग रडार का इस्तेमाल’

सैयद अता हसनैन ने कहा, ‘दो घंटे के बाद थोड़ा वक्त लगेगा. इसमें अच्छी बात ये है कि वहां एक ग्राउंड Penitrating रडार का उपयोग किया गया है. वो 5 मीटर अंदर तक देख सकता है. अगले 5 मीटर तक कोई अड़चन ही है. ये बहुत टेक्निकल चीज है. ब्रेंकिग न्यूज देकर गलतफहमियां पैदा होती है कि बस निकासी होने ही वाली हैं. सरकार की हर एजेंसी इसमें लगी हुई है. राज्य सरकारें भी इसमें लगी हुई है. ओडिशा, यूपी गुजरात से मशीनें आ रही हैं. ग्रीन कारिडोर के जरिए श्रमिको की सुविधाएं पहुंचाई जा रही हैं. उनकी रिश्तेदारों से बात भी कराई गई है.’ 

पीएम मोदी कर सकते हैं मजदूरों से बातचीत

उत्तरकाशी की सुरंग में फंसे मजदूरों का 13 दिन बाद भी अब तक रेस्क्यू नहीं हो सका है. उन्हें बाहर निकालने के लिए सभी एजेंसियां जोर-शोर से लगी हुई हैं. इसी बीच अंदर फंसे मजदूरों का मोरल ऊंचा करने के लिए पीएम मोदी उनसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत कर सकते हैं. इसके लिए  चिन्यालीसौड़ अस्पताल में वीडियो कांफ्रेंसिंग के इंतजाम किए जा रहे हैं. 

– मजदूरों को सुंरग से निकालने से पहले NDRF ने डेमो किया है. कैसे मजदूरों को बाहर निकाला जाएगा, इसका अभ्यास एनडीआरएफ ने किया है. इसका वीडियो भी रिलीज किया गया है. सीएम धामी का कहना है कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. जल्द ही सभी मजदूर सुरक्षित बाहर निकलेंगे.

 पीएमओ के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे ने कहा कि अगले 5 मीटर तक कोई मैटेलिक मैटेरियल नहीं है. सुबह 11 बजे से ड्रिलिंग का काम फिर शुरू होने जा रहा है.  तकरीबन 60 मीटर तक ड्रिलिंग होनी है. आज शाम तक रेस्क्यू ऑपरेशन में ब्रेक थ्रू मिल सकता है.

– ऑगर मशीन के प्लेटफार्म को स्टैब्लाइज कर लिया गया है. जल्द ड्रिलिंग का काम शुरू किया जाएगा. DRDO के रोबोटिक इक्विपमेंट के जरिए बचे हुए मलबे की डेंसिटी की स्टडी की जाएगी.

– उत्तरकाशी सुरंग हादसे में फंसे 41 मजदूरों को निकालने के लिए जारी रेस्क्यू ऑपरेशन अब अपने आखिरी पड़ाव है. उम्मीद की जा रही है आज सभी मजदूर सही सलामत बाहर आ जाएंगे.