Kerala Police : अस्पताल में भर्ती महिला के चार बच्चे हैं और उनकी देखभाल के लिए कोई नहीं था. इस बच्चे की हालत लेडी पुलिस अफसर से देखी नहीं गई. फिर उन्होंने जो फैसला लिया उसकी लोग तारीफ कर रहे हैं.

Kerala Lady Police Officer: मां, सिर्फ मां होती है. टीचर हो, नर्स हो, फौज में हो या पुलिस में. उसमें कुछ बातें कॉमन होती हैं, जैसे दया, ममता, करुणा और वात्सल्य हर मां एक जैसा ही होता है. यहां पर ये जिक्र इसलिए क्योंकि एक ऐसी ही मां की कहानी सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रही है. ये मां एक वर्किंग वूमन है. जो पुलिस विभाग में अफसर है. वर्क प्रेशर चाहे कितना भी हो, जिम्मेदारी निभाते वक्त वो अपने मूल गुण नहीं भूलतीं. मानवता की मिसाल और ममता की मूरत बनीं इस अफसर का नाम एम ए आर्य है. जो कोच्चि के महिला पुलिस थाने में तैनात हैं.
बिलखते बच्चे को दिया सहारा
लेडी ऑफिसर एम ए आर्य ने करुणा की एक नई मिसाल पेश करते हुए चार माह के शिशु को स्तनपान (Breast Feeding) कराया क्योंकि उसकी बीमार मां पास के एक अस्पताल में भर्ती है और वो भूख से बिलख रहा था. महिला पुलिस अधिकारी का 9 माह का शिशु है और उन्होंने ‘एर्नाकुलम जनरल हॉस्पिटल’ के आईसीयू में भर्ती पटना की एक महिला के भूख से बिलख रहे बच्चे को स्तनपान कराने का फैसला किया.
इमोशनल कर देगी कहानी
अस्पताल में भर्ती महिला के चार बच्चे हैं और उनकी देखभाल के लिए कोई नहीं है. इसलिए इन बच्चों को ‘कोच्चि सिटी विमेन्स स्टेशन’ लाया गया. यह फैमिली कुछ वक्त से केरल में रह रही है और इस महिला का पति एक मामले में जेल में बंद है. पुलिसकर्मियों ने तीन बड़े बच्चों के खाने का इंतजाम किया. वहीं चार माह के शिशु को स्तनपान कराने का निर्णय स्वयं इस महिला पुलिस अधिकारी ने लिया.
पुलिस चीफ ने किया सम्मान
सिटी पुलिस ने आर्या के इस कदम के लिए उसकी सराहना की है. पुलिस की ओर से जारी एक बयान के अनुसार बच्चों की बेहतक देखरेख सुनिश्चित करते हुए उन्हें एक बाल देखभाल गृह में भेजा गया है. पुलिस ने महिला पुलिस अधिकारी की शिशु को गोद में लिए हुए की एक तस्वीर की साझा की है.