Rajasthan Vidhan Sabha Chunav Voting Live Updates: राजस्थान में चुनावी नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी (BJP) के बीच है. दोनों दलों के नेताओं ने अपनी-अपनी पार्टी को जनादेश मिलने की उम्मीद जताई है. हिंसा की छिटपुट घटनाओं को छोड़कर वोटिंग शांतिपूर्ण रही. राजस्थान की हर सियासी खबर के लिए आप चलते रहिए, हमारे साथ…

Rajastha Chunav 2023 Voting and Result: राजस्थान में शनिवार को विधानसभा चुनाव समाप्ति पर शाम छह बजे 74 % से अधिक मतदान हुआ. वैसे चुनाव आयोग ने बताया कि फॉर्म 17A की जांच के बाद रविवार 26 नवंबर तक ही अंतिम मतदान प्रतिशत के आंकड़े प्राप्त हो सकेंगे. आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि शाम छह बजे तक आखिरी रिपोर्ट आने तक मतदान का अंतरिम मत प्रतिशत 75% रहा. वोटिंग खत्म होते ही सीएम गहलोत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, ‘प्रदेश के हर एक मतदाता का हृदय से आभार जिन्होंने अपने मताधिकार से लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी भूमिका निभाई. मेरे कार्यकर्ता साथियों, पार्टी पदाधिकारियों एवं चुनाव प्रबंधन में जुटे सभी लोगों का विशेष रूप से धन्यवाद जिनके परिश्रम से यह चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हो पाया है.’

राज्य में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी (BJP) के बीच है. दोनों ही दलों के नेताओं ने अपनी-अपनी पार्टी को जनादेश मिलने की उम्मीद जताई है. अधिकारियों के अनुसार, हिंसा की छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा.

LIVE: कहां कितनी वोटिंग? मतदान को लेकर पूरे सूबे में भारी उत्साह

पूर्व मंत्री नंदलाल मीणा ने वसुंधरा राजे को दिया मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद, पूर्व सीएम राजे ने आज सुबह आदिवासियों के हरिद्वार गौतमेश्वर पहुंच तीन प्रत्याशियों के साथ किया गौतमेश्वर महादेव का अभिषेक. पूर्व मंत्री नंदलाल मीणा के कहे कथन और राजे की मतदान के तुरंत बाद मेवाड़ में पहुंचने से अब सीएम की रेस की तैयारियों में जुटना भी माना जा रहा, चर्चाएं, राजे मेवाड़ और वागड़ में पहुंचकर अपनी टीम तैयार कर रही हैं.

जयपुर- विधानसभा चुनाव में मतदान 75 प्रतिशत पार सबसे ज्यादा मतदान कुशलगढ़ विधानसभा में हुआ है. यहां 88.13 प्रतिशत जबकि पोकरण में 87.79 फीसदी मतदान. वहीं 38 विधानसभाएं ऐसी हैं जहां 80 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ है.

– जयपुर में 19 विधानसभा में 75.91 फीसदी फाइनल पोलिंग हुई है. ईवीएम पर बटन दबाकर, पोस्टल बैलेट,होम वोटिंग के जरिए मतदान 50.95 लाख में से 38.67 लाख मतदाताओं ने निभाया अपना फर्ज. 76.08 प्रतिशत पुरूष, 74.35 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया है. जयपुर जिले में 56.58 फीसदी थर्ड जेंडर ने मतदान किया है. 2018 की तुलना में 1.49 फीसदी ज्यादा मतदान हुआ है. जयपुर में 1,71,921 फर्स्ट टाइम वोटर (18 से 19उम्र) ने मतदान किया है. 5 लाख 42 हजार 732 मतदाताओं (20 से 25उम्र) ने मतदान किया है. 80 प्लस के 73,229 मतदाता भी मतदान करने मतदान केंद्रों पर पहुंचे हैं.

शहरों से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा इस बार भी मतदान हुआ है. विराटनगर में पुरूषों से ज्यादा महिलाओं ने दिखाया मतदान में उत्साह 19 में से 11 विस में मतदान प्रतिशत बढा, 8 विस में मतदान प्रतिशत घटा है.

प्रतापगढ़ -प्रतापगढ़ में सर्वाधिक 83 % मतदान, वहीं धारियावद में 80 % मतदान. 

जयपुर विधानसभा चुनाव- 2023 जयपुर की 19 विधानसभा सीटों पर 75.15% हुआ मतदान 2013 और 2018 की तु़लना में जयपुर में रिकॉर्ड मतदान 2018 की तुलना में 0.73% ज्यादा हुआ. मतदान पिछली बार 2018 में हुआ था 74.42%. वहीं मतदान 2013 में 74.24% हुआ था. जयपुर जिले में मतदान जयपुर में 199 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हुआ. कोटपूतली में 76.7%, विराटनगर में 75.74 %, शाहपुरा में 83.74%, चौमूं में 83.61% मतदान हुआ. फुलेरा में 77.17%, दूदू में 78.73% मतदान हुआ. झोटवाडा में 71.01%, आमेर में 77.59% मतदान हुआ. जमवारामगढ में 76.31%,हवामहल में 76.02 % मतदान विद्याधर नगर में 72.58%, सिविल लाइन में 69.96% किशनपोल में 76.87%, आदर्श नगर में 72.98% मतदान मालवीय नगर में 69.46%, सांगानेर में 70.42% मतदान हुआ. वहीं बगरू में 72.06%, बस्सी में 78.37% हुआ और चाकसू विधानसभा में 75.66% मतदान हुआ.

पीपल्दा विधानसभा में मतदान के सारे रिकॉर्ड टूटे 76. 93 प्रतिशत हुआ मतदान पिछले 2018 में हुआ था 73.5 प्रतिशत मतदान यानी 3.43% अधिक मतदान हुआ. प्रशासन के जागरूकता के प्रयास काम आए. कई पोलिंग सेंटरों में रात 8 बजे तक मतदान चला. मतदान को लेकर पूरे राजस्थान में सुबह से ही लोगों में भारी उत्साह था.

भीलवाड़ा में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ मतदान. जिले के 1899 बूथों पर डाले गए वोट. आसींद में – 73.80%, मांडल में – 81.51%, सहाड़ा में – 73.57% भीलवाड़ा – 67.60%, शाहपुरा – 72.44%, जहाजपुर – 80.04%, मांडलगढ़- 79.82% इस तरह जिले में कुल 75.42% वोटिंग हुई.

करौली – जिले में 4 विधानसभा सीटों पर 68.38 प्रतिशत मतदान, करौली में सर्वाधिक 74.20%, सपोटरा में 70.21, टोडाभीम में 63.04% और हिंडौन में 66.59% प्रतिशत मतदान हुआ.

2018 में हुई थी इतनी वोटिंग

साल 2018 के विधानसभा चुनाव में राज्य में कुल मतदान प्रतिशत लगभग 74.06 प्रतिशत रहा था. गुप्ता ने यहां बताया था कि पांच बजे तक 68.24 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला. उनके अनुसार शाम पांच बजे तक सबसे अधिक मतदान जैसलमेर जिले में हुआ. हनुमानगढ़ और धौलपुर जिले दूसरे नंबर पर रहे. गुप्ता ने कहा कि जिन मतदान केंद्रों पर झड़प की घटनाएं हुई हैं वहां पुनर्मतदान के बारे में फैसला पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के बाद लिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि कहीं भी मतदान प्रक्रिया रुकने की सूचना नहीं है. कुछ बूथों पर EVM की खराबी पर उन्होंने कहा कि गड़बड़ी की संख्या राष्ट्रीय औसत से कम है.

पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) राजीव शर्मा ने बताया कि कुछ स्थानों पर मतदान के दौरान विभिन्न दलों के कार्यकर्ताओं के आमने-सामने आ जाने के कारण तनाव की स्थिति बनी. उनका कहना था कि प्रशासन और पुलिस द्वारा आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सख्ती से कराने पर कुछ स्थानों पर विरोध भी हुआ, परंतु सभी प्रकरणों में पुलिस एवं केन्द्रीय सुरक्षा बलों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए स्थिति को नियंत्रण में बनाए रखा गया.

उन्होंने बताया कि राज्य में पुलिस द्वारा विभिन्न प्रकरणों में लगभग 77 असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार अथवा निरुद्ध किया गया तथा अब तक 7 चुनाव संबंधी घटनाएं दर्ज की गयी हैं. उनका कहना था कि कुछ घटनाओं में अब तक रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है, जिनमें फरियादी सामने आने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी.

सत्तारूढ़ कांग्रेस एवं मुख्य विपक्षी दल बीजेपी के नेताओं ने दिन में मीडिया से बातचीत में विश्वास जताया कि उनकी पार्टी को जनादेश मिलेगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर में कहा कि कांग्रेस के खिलाफ कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं है और पार्टी राज्य में फिर से सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा, ‘ऐसा लगता है कि कोई ‘अंडरकरंट’ है. ऐसा लगता है कि (कांग्रेस) सरकार दोबारा बनेगी.’

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने झालावाड़ में पत्रकारों से बातचीत में गहलोत के ‘अंडरकरंट’ वाले बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘मैं उनसे सहमत हूं. वास्तव में एक ‘अंडरकरंट’ है लेकिन यह बीजेपी के पक्ष में है. तीन दिसंबर को कमल (बीजेपी का चुनाव चिह्न) खिलेगा.’

जोधपुर में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, ‘बीजेपी भारी बहुमत के साथ सत्ता में आ रही है. इस बार लोग कांग्रेस के पांच साल के शासन के दौरान महिलाओं के खिलाफ हुए अपराध, पेपर लीक और भ्रष्टाचार को ध्यान में रखकर वोट करेंगे.’

इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कई अन्य नेताओं ने राजस्थान के लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की.

मतदान के दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री गहलोत, केंद्रीय मंत्री शेखावत और कैलाश चौधरी, पूर्व मुख्यमंत्री राजे और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी वोट डाला. गहलोत और शेखावत ने जोधपुर में, चौधरी ने बालोतरा में, राजे ने झालावाड़ में और पायलट ने जयपुर में वोट डाला.

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी ने चित्तौड़गढ़ में अपने मताधिकार का प्रयोग किया और पार्टी सांसद दीया कुमारी तथा राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जयपुर में मतदान किया. कुमारी और राठौड़ उन सात बीजेपी सांसदों में शामिल हैं जो विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं.

अधिकारियों ने कहा कि मतदान के दौरान जहां एक गांव में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया, वहीं कुछ हिस्सों में विभिन्न उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच मामूली झड़प हुई.

सिरोही जिले के पिंडवाड़ा आबू निर्वाचन क्षेत्र के चारवली गांव के लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया. एक अधिकारी ने कहा कि ग्रामीणों की मांग उनकी ग्राम पंचायत को बदलने और उनके गांव के पास राजमार्ग के किनारे एक ‘सर्विस रोड’ के निर्माण की है. गांव में 890 मतदाता हैं. अधिकारियों ने उन्हें वोट देने के लिए मनाने की कोशिश की.

राजस्थान के पाली जिले में एक राजनीतिक दल के एजेंट की शनिवार को मौत हो गई. अधिकारियों के अनुसार संभवत: हृदय गति रुकने के कारण एजेंट शांति लाल की मौत हुई.

अधिकारियों के अनुसार, शांति लाल सुमेरपुर निर्वाचन क्षेत्र में बूथ संख्या 47 पर एक राजनीतिक पार्टी के एजेंट थे और वह वहीं गिर गए. उदयपुर के एक मतदान केन्द्र पर 62 वर्षीय मतदाता सत्येन्द्र अरोड़ा की दिल का दौरा पडने से मौत हो गई. अरोड़ा मतदान केंद्र पर गिर पड़े. परिवार के सदस्य उन्हें नजदीकी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

इसी तरह सीकर के फतेहपुर में दो गुटों में झड़प के बाद पथराव हुआ. पुलिस ने बताया कि यह घटना एक मतदान केंद्र के पास हुई. थानाधिकारी इंद्राज सिंह ने बताया कि बूथ संख्या 128 पर 2 पक्षों के बीच पत्थरबाजी में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया.

धौलपुर की बाड़ी सीट पर 2 उम्मीदवारों के समर्थकों के दो समूहों के बीच झड़प हुई. धौलपुर के जिलाधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल ने कहा, ‘एक चुनाव एजेंट और एक अन्य व्यक्ति के बीच बहस हुई जिसके बाद मतदान केंद्र के बाहर पथराव और हाथापाई हुई. 2 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. मतदान कुछ समय के लिए रोक दिया गया जो बाद में फिर से शुरू हुआ.’

वहीं, फतेहपुर में भी दो पक्षों में झगड़ा हुआ. फतेहपुर के पुलिस उपाधीक्षक रामप्रताप ने कहा, “मतदान केंद्र के बाहर पथराव हुआ. पथराव में एक जवान घायल हो गया. कोई आम व्यक्ति घायल नहीं हुआ. पांच-सात लोगों को हिरासत में लिया गया है.”

डीग जिले के कामां के सांवलेर गांव में पथराव में एक पुलिसकर्मी सहित दो लोग घायल हो गए. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हवा में 12 गोलियां चलाईं. डीग के पुलिस अधीक्षक बृजेश उपाध्याय ने कहा कि घटना के कारण मतदान कुछ मिनट के लिए बाधित हुआ.

वहीं, टोंक जिले के उनियारा में 40-50 लोगों ने मतदान केंद्र के अंदर घुसने की कोशिश की. पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज ने बताया कि हालांकि स्थिति पर काबू पा लिया गया.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राजस्थान विधानसभा आम चुनाव- 2023 के लिए 199 विधानसभा क्षेत्रों के 51,890 मतदान केंद्रों पर आमतौर पर शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सम्पन्न हुआ. उनके अनुसार नव विवाहित जोड़ों, दिव्यांग, थर्ड जेंडर, आदिवासियों, वृद्धों और युवाओं सहित सभी मतदाताओं ने मतदान में उत्साहपूर्वक भागीदारी की.

मतदाताओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा गया. सीकर के श्रीमाधोपुर में एक नवविवाहित जोड़ा वोट डालने पहुंचा. कल उनकी शादी हुई थी. चित्तौड़गढ़ में बिस्तर पर पड़े एक मतदाता को स्ट्रेचर पर मतदान केंद्र तक लाया गया. राज्यभर में मतदान केंद्र पर ‘सेल्फी पॉइंट’ बनाए गए थे जहां लोगों-विशेषकर युवा मतदाताओं ने सेल्फी ली.

राज्य में कुल 200 सीट हैं लेकिन गंगानगर जिले की करणपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के बाद वहां चुनाव स्थगित कर दिया गया है.