Animal Film की जबरदस्त एडवांस बुकिंग हो रही है. फिल्म की एडवांस बुकिंग को देखकर ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये तबाही मचा सकती है. जानिए इस फिल्म को करने के लिए रणबीर कपूर से लेकर रश्मिका मंदाना ने कितने लिए.

Animal Starcast Fees: रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘एनिमल’ (Animal Film) 1 दिसंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म की एडवांस बुकिंग ओपन हो चुकी है. जिसके आंकड़े देखकर ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये फिल्म रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा सकती है. जानिए इस फिल्म में दमदार रोल निभाने के लिए रणबीर कपूर से लेकर रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल ने कितनी फीस चार्ज की. 

रणबीर कपूर- 70 करोड़
‘एनिमल’ फिल्म के ट्रेलर में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का खूंखार रोल देखकर हर कोई कांप रहा है. फिल्म में रणबीर ना केवल जबरदस्त एक्शन बल्कि धमाकेदार एक्टिंग करते हुए नजर आए. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रणबीर कपूर ने इस फिल्म के लिए करीबन 70 करोड़ चार्ज किए हैं.

अनिल कपूर- 2 करोड़
अनिल कपूर इस फिल्म में रणबीर कपूर के पिता के रोल में है जो कि एक बिजनेस टाइकून बने हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘एनिमल’ फिल्म के लिए अनिल कपूर ने करीबन 2 करोड़ लिए.

बॉबी देओल- 4-5 करोड़
खबरों की मानें तो बॉबी देओल ने अपने इस धमाकेदार रोल के लिए करीबन 4-5 करोड़ फीस ली है. बॉबी देओल के रोल को भी काफी पसंद किया जा रहा है.

रश्मिक मंदाना- 2 करोड़
खबरों की मानें तो रणबीर कपूर की इस फिल्म में लेडी लव बनने के लिए करीबन 2 करोड़ चार्ज किए हैं. इसमें रश्मिका का नाम गीतांजलि है.

शक्ति कपूर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में शक्ति कपूर भी है. खबरों की मानें तो शक्ति कपूर ने करीबन 30 लाख चार्ज किए. आपको बता दें, ‘एनिमल’ फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज हो रही है. इसका निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है. ये फिल्म लॉग ड्यूरेशन की फिल्म है. इसकी ड्यूरेशन करीबन 3 घंटे 21 मिनट है. इस फिल्म की जबरदस्त एडवांस बुकिंग हो रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘एनिमल’ ने एडवांस बुकिंग शुरू होने के 24 घंटे से भी कम समय में 1.2 लाख से अधिक टिकट बेच दिए हैं. इसके साथ ही करीबन 3.5 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की.