Koffee With Karan 8: करण जौहर ने चैट शो के दौरान अपने निर्देशन की पहली फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ के दौरान का एक किस्सा शेयर किया. इस फिल्म की एक्ट्रेसेस काजोल और रानी मुखर्जी ‘कॉफी विद करण 8’ के आगामी एपिसोड में नजर आएंगी, जिनके सामने करण जौहर यह किस्सा सुनाएंगे.

Koffee With Karan 8: काजोल और रानी मुखर्जी करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ के सीजन 8 के छठे एपिसोड में नजर आने वाली हैं. इस दौरान चैट शो के होस्ट और फिल्म निर्माताकरण जौहर फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ के निर्माण से जुड़ी दिलचस्प कहानियों को याद करते नजर आ रहे हैं. उनके निर्देशन की पहली ‘फिल्म कुछ कुछ होता है’ थी. इस फिल्म में शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, काजोल और सलमान खान ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई थीं.
करण जौहर ने जो कहानियां सुनाईं, उनमें से एक में यश जौहर और संजय दत्त भी शामिल थे. करण जौहर ने बताया कि जब वे मेहबूब स्टूडियो में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. उस वक्त यश जौहर स्टूडियो के बाहर सड़क पर किसी से बात कर रहे थे, तभी संजय दत्त उनके पास से गुजरे. संजय दत्त ने उनसे पूछा- ‘यश जी, आप यहां क्या कर रहे हो?’ इस पर यश जौहर ने मजेदार जवाब देते हुए कहा, ”मेरे बेटे ने सेट लगाया है, मैं सड़क पे आ गया हूं.” यह कहकर करण जौहर हंसने लग जाते हैं.
ब्लॉकबस्टर रही थी ‘कुछ कुछ होता है’
जब फिल्म रिलीज हुई तो यश जौहर का डर गायब हो गया. इस फिल्म ने अपने कथित बजट 10 करोड़ रुपये के मुकाबले दुनिया भर में 106 करोड़ रुपये की कमाई की थी और यह ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. कहा जाता है कि 1990 के दशक में ‘हम आपके हैं कौन’ और ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के बाद वैश्विक स्तर पर 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने वाली यह तीसरी फिल्म थी. करण की निर्देशित पहली फिल्म 1998 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म भी बन गई थी.
शूटिंग के दौरान रानी से करण ने छीना था खाना
बातचीत के दौरान रानी मुखर्जी ने करण जौहर को यह भी याद दिलाया कि कैसे उन्होंने ‘कुछ कुछ होता है’ की शूटिंग के दौरान उनसे खाना छीन लिया था और उन्हें मारा था. रानी मुखर्जी ने करण से कहा, ‘तुमने मुझे मारा, मुझसे खाना छीन लिया.’ काजोल ने इसे ‘दुर्व्यवहार’ कहा.