US Visa: अमेरिकी उप सहायक विदेश मंत्री जूली स्टफ्ट ने कहा कि अमेरिका वीजा के वास्ते इंटरव्यू के लिए वेटिंग पीरियड को कम करने के लिए कई कदम उठा रहा …..

‘इस इस वर्ष अमेरिका आने वालों की रिकॉर्ड संख्या’
पीटीआई-भाषा के मुताबिक अमेरिकी मंत्री ने कहा, ‘ भारत से इस वर्ष अमेरिका आने के लिए कामगारों, चालक दल के सदस्यों तथा छात्रों के आवेदन की रिकॉर्ड संख्या है.’ उन्होंने कहा कि अमेरिका वीजा के वास्ते इंटरव्यू के लिए वेटिंग पीरियड को कम करने के लिए कई कदम उठा रहा है.
स्टफ्ट ने कहा,‘मुझे उम्मीद है कि इस वर्ष इसमें कमी आएगी यानी हमारे इस वित्त वर्ष में. लेकिन हम प्रतीक्षा समय को कम करने के लिए बड़ी संख्या में अधिकारियों को भारत भेज रहे हैं…..’
‘फॉरेन प्रेस सेंटर’ द्वारा आयोजित विदेशी पत्रकारों के एक समूह के साथ बातचीत के दौरान स्टफ्ट ने कहा कि अमेरिका ने 2023 में अब तक एक करोड़ से अधिक वीजा जारी किए हैं जो कि उसके अनुमान से 20 लाख अधिक हैं और यह उसके विदेशी मिशनों के लिए अब तक की सर्वाधिक वीजा संख्या है.
स्टफ्ट ने कहा कि 2024 के लिए प्रतीक्षा अवधि को कम करने के उद्देश्य से अमेरिका अब भी बहुत मेहनत कर रहा है.