औरैया । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मंत्री शिवपाल यादव ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए इंडिया गठबंधन बना है। सभी गैर भाजपाई दल एकजुट होकर इसके लिए रणनीति तैयार कर रहे हैं। केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से जनता त्रस्त हो चुकी है और छुटकारा पाने का अवसर तलाश कर रही है। 
शहर के एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने कहा कि पीडीए पिछड़े, अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति, सामान्य जाति के ऐसे लोगों का गठबंधन है, जो अभी तक उपेक्षित है। सपा ऐसे सभी वर्गाे को एकजुट करने का काम कर रही है, जिससे उन्हें सत्ता में भागीदारी दिलाई जा सके। प्रदेश में सपा कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, उनके सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि चुनाव में अभी समय है। यह अब इंडिया गठबंधन के साथ बैठक करने के बाद रणनीति तैयार होगी। उन्होंने कहा कि मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार का चारों तरफ बोलबाला है। कानून व्यवस्था के नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। आए दिन आपराधिक घटनाएं बढ़ रहीं हैं। कहा कि भाजपा सरकार के पास उपलब्धियां गिनाने के लिए कुछ नहीं है। इसलिए धार्मिक उन्माद, जातिवाद और सांप्रदायिकता फैलाकर समाज के सामाजिक सौहार्द को बिगाड़कर अपना राजनैतिक उल्लू सीधा कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *