PM Modi Varanasi Visit: विकसित संकल्प यात्रा में शामिल हुए पीएम मोदी के सामने एक महिला मंच पर भाषण दे रही थी. उसके भाषण से पीएम मोदी काफी इंप्रेस हुए. उस महिला का नाम था चंदा देवी. उनसे पीएम मोदी ने पूछा कि आपकी पढ़ाई क्या हुई है? जवाब में महिला ने कहा कि वह इंटर पास है. 

दो दिन के वाराणसी दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र के लिए कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास किया. पीएम मोदी ने वाराणसी के एक ग्रामीण इलाके सेवापुरी में विकसित संकल्प यात्रा में हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने महिलाओं को लखपति दीदी बनाया और एक महिला को चुनाव लड़ने का ऑफर भी दे दिया. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर वह महिला कौन है और पीएम मोदी उनसे ऐसा क्यों कहा.

विकसित संकल्प यात्रा में शामिल हुए पीएम मोदी के सामने एक महिला मंच पर भाषण दे रही थी. उसके भाषण से पीएम मोदी काफी इंप्रेस हुए. उस महिला का नाम था चंदा देवी. उनसे पीएम मोदी ने पूछा कि आपकी पढ़ाई क्या हुई है? जवाब में महिला ने कहा कि वह इंटर पास है. पीएम ने कहा कि आप इतना बढ़िया भाषण करती हैं तो कभी चुनाव लड़ी हो क्या? महिला ने ना में जवाब दिया. पीएम मोदी ने आगे पूछा- लड़ोगी? 

महिला बोली- आपसे इंस्पायर होते हैं

महिला ने आगे कहा, आपसे हम इंस्पायर होते हैं सर. आप जो काम करते हैं, हम उससे कदम मिलाकर चलते हैं. इस वजह से हम जो आज हासिल कर पाए हैं. ये हमारा सौभाग्य कि हम आपके सामने खड़े हैं और दो बातें बोल पा रहे हैं. 

पीएम मोदी ने आगे उससे पूछा कि चंदा देवी जी बच्चे क्या पढ़ते हैं? महिला ने कहा, मेरी बेटी कक्षा सातवीं और बेटा तीसरी कक्षा में है. पीएम ने पूछा कि क्या सोचा है बच्चों को क्या पढ़ाओगी? चंदा देवी ने कहा कि अगर हमारी आर्थिक स्थिति अच्छी रही तो हम उनको अच्छे से अच्छे कॉलेज में डालना चाहते हैं.

पीएम ने कहा कि अब तो आप लखपति दीदी बन गई हैं. अब मेरा सपना है और यहां जो बहनें बैठी हैं, उनको भी बताना चाहता हूं कि मेरा संकल्प है कि 2 करोड़ महिलाओं को मैं लखपति बनाना चाहता हूं. तो आपकी बात जब सुनेंगे ना तो उनको विश्वास हो जाएगा कि लखपति बना जा सकता है.

महिला ने सुनाई कहानी

महिला ने कहा, यह कहने की बात नहीं है. हम लोग बोल नहीं पाते हैं. हमारी तरह कई और दीदियां हैं जो समूह के माध्यम से जुड़कर आत्मनिर्भर बनी हैं और लखपति दीदी बनी हैं. पीएम ने उनसे आगे पूछा ऐसी कितनी दीदी हैं यहां जो लखपति बनी होंगी? महिला ने जवाब में कहा कि हमारे गांव में हर समूह से कम से कम दो-तीन महिलाएं लखपति दीदी बनी हैं.  

इसके बाद पीएम मोदी ने महिलाओं को एक काम भी बताया. पीएम ने कहा कि आज कल शादी-समारोह में खड़े होकर खाने का चलन शुरू हो गया है. लोग थाली भर लेते हैं ताकि बार-बार ना लेना पड़े. इस कारण से काफी खाना बर्बाद हो जाता है. तो अगर आप लोगों की ट्रेनिंग हो जाए शादी-समारोह में खाना परोसने की. ताकि खाना भी ना बर्बाद हो और आपकी भी कमाई हो जाए. इस पर महिला ने कहा कि हां हम ये काम कर सकते हैं. पीएम ने कहा कि मैं भी और लोगों को बोलूंगा कि अगर वे शादी-समारोह करें तो आप लोगों को बुलाएं.