BJP Viral Video on India Alliance: मोदी सरकार को अगले साल केंद्र की सत्ता से हटाने के लिए विपक्षी दल India Alliance के बैनर तले दिल्ली में बैठक हुई. इससे पहले बीजेपी ने एक मजेदार वीडियो जारी कर गठबंधन पर निशाना साधा.

BJP Viral Video on India Alliance Fourth Meeting: अगले साल होने वाले संसदीय चुनाव से पहले देश में शह-मात का खेल तेज हो गया है. पीएम मोदी की 10 साल से चल रही सरकार को उखाड़ने के लिए अधिकांश विपक्षी दल INDIA Alliance गठबंधन बनाकर एकजुट हो रहे हैं. आज दिल्ली के अशोक होटल में इस गठबंधन की चौथी बैठक हुई, जिसमें सीट शेयरिंग, साझा घोषणा पत्र, संयोजक और प्रचार से जुड़े दूसरे मुद्दों पर सहमति बनाने पर चर्चा हुई. इससे पहले बीजेपी ने इस बैठक में होने वाली संभावित चर्चा पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया. बीजेपी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करके लिखा, ‘आज I.N.D.I. अलायंस की मीटिंग में क्या होगा? ये देखिए ट्रेलर…’
‘हमें भी सरकार बनाने का हक’
बीजेपी ने यह वीडियो अमिताभ बच्चन, कादर खान और उत्पल्ल दत्त अभिनीत हिंदी फिल्म इंक्लाब से लिया है. वीडियो की शुरुआत में दिखता है कि बहुत सारे नेता किसी बड़े हॉल में बैठकर चुनाव से जुड़े मुद्दों पर बैठक कर रहे हैं. उस बैठक की अध्यक्षता नेता बने कादर खान और उत्पल्ल दत्त कर रहे होते हैं. वीडियो की शुरुआत में कादर खान डॉयलाग बोलते हैं, ‘किसी किताब, किसी वेद, किसी रामायण में नहीं लिखा है कि जो सरकार वर्षों से चल रही है उसको हमेशा चलनी चाहिए. हमे भी सरकार बनाने का हक है और इस हक को कोई नहीं छीन सकता.’
‘अराजकता को बढ़ावा देना होगा’
वीडियो में आगे दिखता है कि कादर खान चुनाव जीतने के लिए अपनी पार्टी के नेताओं को रणनीति बताते हैं. वे कहते हैं कि इलेक्शन जीतने के लिए जरूरी है कि लोगों का मौजूदा सरकार से मोहभंग हो जाए और वह विकल्प देखने लगे. इसके लिए हमें देश के तमाम हिस्सों में लूट, चोरी, अराजकता जैसी घटनाओं को अंजाम देना होगा. इसके बाद हम जनता के हितैषी बनकर सामने आएंगे और कहेंगे कि इस निकम्मी सरकार से छुटकारा पाना है तो हमें वोट दो.
‘राजनीति में लाख लगाओगे तो करोड़पत बन जाओगे’
बीजेपी ने इस वीडियो के जरिए कांग्रेस के क्राउडफंडिंग अभियान पर भी निशाना साधा. वीडियो में कादर खान कहते हैं कि चुनाव जीतने के लिए पैसों की जरूरत होती है, इसीलिए उन्होंने आज शहर के अमीरों की बैठक बुलाई है. वे कहते हैं कि सियासत एक खेती की तरह है. आज जितना बोओगे, कल उसका दस गुना काटोगे. आज अगर लाख लगाओगे तो कल करोड़पति बन जाओगे और करोड़ लगाओगे तो अरबपति बन जाओगे.
क्या वाकई मोदी सरकार को हटा पाएगा गठबंधन?
बताते चलें कि देश 5 राज्यों में से 3 में बीजेपी ने जबरदस्त जीत हासिल करके विपक्ष पर मानसिक बढ़त हासिल कर ली है. ऐसे में कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों को लग रहा है कि वे अलग-अलग चुनाव लड़कर बीजेपी से जीत हासिल नहीं कर पाएंगे. इसके चलते वे INDIA गठबंधन को मजबूत कर उसकी छतरी के नीचे चुनाव लड़ना चाहते हैं. हालांकि सीट शेयरिंग और पीएम की कुर्सी को लेकर उनमें भारी खींचतान है. ऐसे में गठबंधन में विवादित मुद्दों पर कितनी सहमति बन पाती है, इस पर सबकी नजरें लगी रहेंगी.