INDIA Alliance Meeting: लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा और इंडिया गठबंधन की तैयारियां जोरों पर हैं. कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों के दिग्गज नेता चुनाव में भाजपा को पछाड़ने के लिए आज मंगलवार को दिल्ली में एकजुट हुए.

INDIA Alliance Meeting: लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा और इंडिया गठबंधन की तैयारियां जोरों पर हैं. कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों के दिग्गज नेता चुनाव में भाजपा को पछाड़ने के लिए आज मंगलवार को दिल्ली में एकजुट हुए. सूत्रों ने बताया कि इंडिया की बैठक में तीन मसलों पर बात हुई. इसमें सीट शेयरिंग मुख्य मसला रहा.
सीट शेयरिंग पर मंथन
सूत्रों ने बताया कि फिलहाल इंडिया गठबंधन भाजपा के सामने 400 से 450 सीटों पर एक उम्मीदवार देना चाहता है. लेकिन खुद कांग्रेस 275 से 300 सीटें लड़ना चाहती है. वहीं इंडिया गठबंधन के दल चाहते हैं कि कांग्रेस 200 से 250 सीटों पर चुनाव लड़े.
कौन होगा इंडिया का संयोजक?
संयोजक को लेकर उद्धव ठाकरे, ममता बनर्जी और नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव रखा गया. जिस पर आम सहमति से फैसला होना है. अगर सहमति नहीं बनी तो मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम आगे किया जा सकता है. हालांकि कांग्रेस चाहती है कि संयोजक पद आम सहमति से सहयोगी दल को मिले और जरूरत पड़ने पर खड़गे इंडिया गठबंधन के चेयरपर्सन बनें.
क्या होगा चुनावी मुद्दा?
इंडिया की बैठक में यह भी चर्चा हुई कि मोदी हटाओ के बजाय पहले ही वैकल्पिक एजेंडा तय हो. सनातन जैसे भाजपा के पाले में खेलने वाले मुद्दों से परहेज किया जाए. इसकी जगह जनता से जुड़े मुद्दों की बात हो. लड़ाई मोदी बनाम जनता ही रखी जाए. इसके साथ ही किसी को पीएम उम्मीदवार के तौर पर पहले न पेश किया जाए. जांच एजेंसियों के गलत इस्तेमाल और कथित तौर पर संसद में निलंबन जैसी तानाशाही की कार्रवाई के खिलाफ एकजुटता हो. संयुक्त रैली, संयुक्त प्रचार, संयुक्त मुद्दों को तय किया जाए.