Ujjain News: जमीन की नपती करवाने के बाद कब्जा दिलाकर सभी अधिकारी चले गए थे। इसके बाद किसान पर हमला किया गया था।

HIGHLIGHTS
- जमीन विवाद में किसान को पीट-पीटकर कर मार डाला था
- भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पिपलियाटा में हुई थी वारदात
- मामले में पांच हजार रुपय के फरार आरोपित को गिरफ्तार किया गया है।
Ujjain News: नईदुनिया प्रतिनिधि, उज्जैन। जमीन विवाद को लेकर ग्राम पिपलियाटा में एक किसान की 14 अगस्त को कुछ लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। मृतक व आरोपितों के बीच पांच बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। पुलिस ने दो आरोपिताें सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया था। गुरुवार को पुलिस ने मामले में पांच हजार रुपय के फरार आरोपित को गिरफ्तार किया |
अधिकारियों के जाने के बाद किया हमला
जमीन की नपती करवाने के बाद कब्जा दिलाकर सभी अधिकारी चले गए थे। आरोप है कि इसके बाद बहादुरसिंह, बालूसिंह, इंदरसिंह व अन्य ने शंकरसिंह पर हमला कर दिया तथा उसके जमकर पीट दिया। घायल अवस्था में लेकर शंकर को उसके स्वजन जिला अस्पताल पहुंचे थे। यहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था
जांच के बाद हत्या का केस दर्ज
पुलिस ने जांच व पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का केस दर्ज किया था। मामले में फरार इंदरसिंह के खिलाफ पुलिस ने पांच हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था। गुरुवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।