First Budget Speech: देश ने आजादी हुए 76 साल पूरे हो गए हैं. लेक‍िन क्‍या आपको पता है जब देश का पहला बजट पेश हुआ था तो उस दौरान व‍ित्‍त मंत्री ने क्‍या बोला था? उस समय भारत के हालत क्‍या था?

India Budget 2024: इस बार व‍ित्‍त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण की तरफ से 1 फरवरी को अंतर‍िम बजट पेश क‍िया जाएगा. परंपरा के अनुसार ज‍िस साल लोकसभा चुनाव होते हैं उस साल सरकार की तरफ से पूरे व‍ित्‍तीय वर्ष की बजाय कुछ महीने के ल‍िए बजट पेश क‍िया जाता है. चुनाव के बाद नई सरकार पूर्ण बजट पेश करती है. देश ने आजादी हुए 76 साल पूरे हो गए हैं. लेक‍िन क्‍या आपको पता है क‍ि जब देश का पहला बजट पेश हुआ था तो उस दौरान व‍ित्‍त मंत्री ने क्‍या बोला था? उस समय भारत के हालत क्‍या था? आइए जानते हैं-

देश का पहला बजट 26 नवंबर, 1947 को पेश हुआ था. उस समय आजाद भारत का पहला आम बजट तत्‍कालीन वित्‍त मंत्री आके शणमुखम शेट्टी (RK Shanmukham Chetty) ने पेश क‍िया था. उस समय पेश क‍िया गया बजट मौजूदा बजट से कई मायनों में अलग था. अंग्रेजों की गुलामी से मुक्‍त हुए भारत के ल‍िए सरकार बजट के माध्‍यम से आगे का तैयारी कर रही थी. आजाद भारत का पहला बजट स्‍वतंत्रता म‍िलने के तीन महीने 10 द‍िन बाद 26 नवंबर 1947 को पेश किया गया.