India Budget 2024: 1 फरवरी और देश का बजट… जिसका इंतजार सभी को हर साल सभी को रहता है कि वित्त मंत्री अपने पिटारे से क्या खास निकालेंगी. इस बार भी देश का बजट 1 फरवरी को ही पेश किया जाएगा. 

Budget 2024: 1 फरवरी और देश का बजट… जिसका इंतजार सभी को हर साल सभी को रहता है कि वित्त मंत्री अपने पिटारे से क्या खास निकालेंगी. इस बार भी देश का बजट 1 फरवरी को ही पेश किया जाएगा. लेकिन इस बार का बजट काफी खास होने वाला है. लोकसभा के चुनाव भी होने हैं तो सभी को लगता है इस बार सरकार आम जनता, गरीबों, किसानों और मिडिल क्लास को खुश करने के लिए कुछ बड़ा ऐलान कर सकती है. 

लोकसभा चुनाव से पहले पेश होने वाले बजट से सभी को काफी उम्मीदें हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala  Sitharaman) लगातार छठी बार देश का बजट पेश करेंगी. यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट होगा. 

इस बार देश के बजट से सभी को काफी उम्मीदें है. हर बार की तरह मिडिल क्लास इस बार भी बजट में टैक्स में राहत की उम्मीद कर रहा है. इसके अलावा सेक्शन 80सी के तहत मिलने वाली छूट में भी बढ़ोतरी की उम्मीद है. सरकार अपने वोट बैंक को भुनाने के लिए कुछ न कुछ तो अपने पिटारे से निकाल सकती है. 

सेक्शन 80सी की बढ़ जाए लिमिट

इसके अलावा आम जनता की उम्मीद है कि सरकार लोकसभा चुनाव से पहले सेक्शन 80C की लिमिट को बढ़ा दें. मिडिल क्लास को हमेशा ही टैक्स में राहत की उम्मीद रहती है. 

देश में जारी रहे ओल्ड टैक्स रिजीम

साल 2023 के बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने न्यू टैक्स रिजीम को डिफॉल्ट करने के साथ ही टैक्स स्लैब में भी बदलाव किए थे. वहीं, इस बार आम जनता की मांग है कि सरकार ओल्ड टैक्स रिजीम को जारी रखे. इसको खत्म न किया जाए. 

गरीबों और किसानों की बजट से उम्मीदें

इसके अलावा देश के गरीब वर्ग और किसानों को भी चुनाव से पहले होने वाले इस बजट से काफी उम्मीदें है. माना जा रहा है कि चुनाव से पहले बजट में गरीबों और किसानों के लिए वित्त मंत्री के पिटारे से काफी कुछ निकल सकता है. वहीं, पीएम किसान के लाभार्थियों को किस्त की राशि बढ़ने का इंतजार है. 

नहीं होंगी कोई बड़ी घोषणाएं

केंद्र सरकार की तरफ से बजट को लेकर अभी तक कुछ भी ऐसा इशारा नहीं दिया गया है कि इस बार क्या-क्या ऐलान हो सकते हैं. 2024 में होने वाले लोकसभा को चुनाव को लेकर सभी लोग अपने-अपने कयास लगा रहे हैं. हालांकि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण यह कह चुकी हैं कि इस बार के आगामी बजट 2024 में कोई भी बड़ी घोषणाएं नहीं की जाएंगी.