Karmma Calling Trailer: कर्मा कॉलिंग का धमाकेदार ट्रेलर आउट हो गया है. इस सीरीज में इंद्राणी कोठारी का किरदार रवीना टंडन निभा रही हैं. ट्रेलर को रिलीज के साथ ही काफी अच्छी रिस्पांस मिल रहा है.

Karmma Calling Trailer: रवीना टंडन के फैंस के लिए कर्मा कॉलिंग किसी खुशखबरी से कम नहीं है. लंबे समय से इस सीरीज के ट्रेलर का फैंस इंतजार कर रहे थे, जो अब आउट हो गया है. ओटीटी पर रिलीज हो रही कर्मा कॉलिंग में रवीना टंडन का किरदार काफी दमदार और डायलॉग धमाकेदार होने वाले हैं. रिलीज के साथ ही ट्रेलर पर व्यूज और लाइक की संख्या लगातार बढ़ रही है. आइए जानते हैं रवीना टंडन की ‘कर्मा कॉलिंग’ सीरीज के कुछ हाइलाइट्स.
Karmma Calling का ट्रेलर आउट
“जब आपका सबकुछ जल कर राख हो गया हो, तो एक ही रास्ता बचता है, बदला.” कर्मा कॉलिंग के ट्रेलर की शुरुआत होती है इस दमदार डायलॉग के साथ. जैसे-जैसे ट्रेलर आगे बढ़ेगा, सीरीज देखने के लिए आपकी एक्साइटमेंट डबल होती जाएगी. ट्रेलर में रवीना के साथ अन्य किरदार भी समा बांधते दिखाई दे रहे हैं. कहना गलत नहीं होगा कि पूरी स्टार कास्ट स्टोरी को बखूबी बयां करती दिखाई दे रही है. रवीना टंडन का किरदार इस बार कुछ नया लेकर आ रहा है.
क्या है कहानी
अलीबाग सोसायटी पर राज करने वाली इंद्राणी कोठारी इस सीरीज का मुख्य बिंदु होंगी. आपको चकाचौंध और धोखेबाजी से भरी कहानी देखने के लिए मिलेगी. ग्लैमरस दुनिया के पीछे चल रही दुनिया के रंग दिखाए जाएंगे। आरएटी फिल्म्स ने इस सीरीज प्रोड्यूस और रुचि नारायण ने डायरेक्ट किया है.
कर्मा कॉलिंग की स्टार कास्ट
रवीना टंडन के साथ-साथ इस सीरीज में आपको वरुण सूद, गौरव शर्मा, विराफ पटेल और पीयूष खती जैसे चेहरे देखने के लिए मिलेंगे. पूरी स्टार कास्ट जल्द ही रिलीज हो रही इस सीरीज के लिए बहुत एक्साइटेड है.
कब हो रही है रिलीज
‘कर्मा कॉलिंग’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 26 जनवरी को रिलीज हो रही है. फैंस इस सीरीज को देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं |