Budget 2024: इस साल लोकसभा चुनाव होने है तो इस वजह से अंतरिम बजट पेश किया जाएगा. सरकार का कहना है कि बजट 2024 का फोकस ‘GYAN’ पर होगा. GYAN का मतलब ‘गरीब (गरीब), युवा, अन्नदाता (किसान) और नारी (महिला) है.

India Budget 2024: 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) देश का अंतरिम बजट पेश करेंगी. इस साल लोकसभा चुनाव होने है तो इस वजह से अंतरिम बजट पेश किया जाएगा. तीन प्रमुख राज्यों में अपनी हालिया चुनावी सफलताओं के आधार पर सरकार आगामी आम चुनावों में जीत हासिल करने के लिए कई तरह की कोशिशें कर रही है.
‘GYAN’ Budget
सरकार ने इस बार के बजट में अपना फोकस बढ़ा दिया है. सरकार का कहना है कि बजट 2024 का फोकस ‘GYAN’ पर होगा. GYAN का मतलब ‘गरीब (गरीब), युवा, अन्नदाता (किसान) और नारी (महिला) है.
4 कैटेगिरी पर सरकार का फोकस
आगामी बजट में सरकार इन 4 कैटेगिरी के लोगों के लिए खास घोषणाएं कर सकती है. क्योंकि इस बार का बजट अंतरिम है तो चुनाव को ध्यान में रखते हुए कुछ खास ऐलान हो सकते हैं.
Gareeb (गरीब)
आगामी अंतरिम बजट में सबसे ज्यादा आर्थिक रूप से वंचित व्यक्तियों को लाभ मिलने की उम्मीद है. इस बार के बजट में सरकार पीएम जनधन योजना, पीएम आवास योजना, नेशनल सोशल असिस्टेंट प्रोग्राम, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजनाओं को लेकर ऐलान कर सकती है. यह सभी योजनाएं सीधे तौर पर गरीबों से जुड़ी हुई हैं.
Youth (युवाओं)
देश के युवाओं को लुभाने के लिए सरकार कुछ खास ऐलान कर सकती है. देश के युवाओं को इस बार के बजट से काफी उम्मीदें हैं. सरकार युवाओं के लिए पीएम कौशल विकास योजना, पीएम युवा उद्यमिता विकास अभियान समेत कई योजनाओं के लिए ऐलान हो सकते हैं.
Annadata (अन्नदाता – किसान)
साल 2014 में सत्ता में आने के बाद किसानों और एग्रीकल्चर सेक्टर पर सरकार का फोकस काफी बढ़ा है. किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार अब तक कई बड़े ऐलान और योजनाएं शुरू कर चुकी हैं. आगामी बजट में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली राशि को बढ़ाने पर विचार कर रही है.
Nari (महिलाएं)
सरकार का बजट इस बार महिलाओं पर भी केंद्रित रहेगा. सरकार ने महिलाओं की काफी वकालत की है. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ से लेकर के पीएम महिला शक्ति केंद्र जैसी कई योजनाएं शुरू की गई हैं. आगामी बजट में सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए भी प्लान बना रही है. पिछले बजट में सरकार ने महिला सम्मान बचत पत्र की शुरुआत की थी. इसके अलावा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का फायदा भी देश की करोड़ों महिलाएं उठा रही हैं.