1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश होने वाली है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश करेंगी. बजट से पहले सरकार हर साल इकोनॉमिक सर्वे जारी करती है, लेकिन इस साल ऐसा नहीं होगा.  हर बार बजट पेश करने से पहले इकोनॉमिक सर्वे पेश किया जाता है.

Economic Survey: 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश होने वाली है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश करेंगी. बजट से पहले सरकार हर साल इकोनॉमिक सर्वे जारी करती है, लेकिन इस साल ऐसा नहीं होगा.  हर बार बजट पेश करने से पहले इकोनॉमिक सर्वे पेश किया जाता है. लेकिन इस बार सरकार ने इसमें बदलाव किया है. हर बजट से पहले जारी होने वाला इकोनॉमिक सर्वे को इस बार जारी नहीं किया जाएगा और सीधे 1 फरवरी को बजट पेश किया जाएगा.  

चुनावी साल का असर 

बजट से पहले  इकोनॉमिक सर्वे पेश नहीं पेश किए जाने के पीछे वजह चुनावी साल है. दरअसल, अंतरिम बजट से पहले इकोनॉमिक सर्वे नहीं पेश किया जाता है. चुनावी साल होने के चलते इस बार अंतरिम बजट पेश किया जाएगा.  वित्त मंत्रालय के मुताबिक इकोनॉमिक सर्वे आम चुनावों के बाद पेश होने वाले पूर्ण बजट के पहले जारी किया जाएगा.

जारी किया ‘द इंडियन इकोनॉमी: ए रिव्यू’ 

इकोनॉमिक्स सर्वे के बजाए सरकार ने 29 जनवरी को ‘द इंडियन इकोनॉमी: ए रिव्यू’ नाम की एक आर्थिक रिपोर्ट जारी की है.  देश के आर्थिक सेहत की रिपोर्ट जारी करते हुए वित्त मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि यह इकोनॉमिक सर्वे नहीं है. इस रिपोर्ट में भारत के जीडीपी ग्रोथ 7 फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया है. इस रिव्यू रिपोर्ट में सरकार के पिछले 10 सालों के कामों का लेखा-जोखा दिया गया है. सरकार की ओर से देश की अर्थव्यवस्था के लिए उठाए गए कदमों का जिक्र किया गया है. मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन के कार्यालय द्वारा तैयार किए इस  रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले सालों में इकोनॉमी 7 फीसदी की रफ्तार से बढ़ेगी और अगले 6-7 साल में भारत की अर्थव्यवस्था 7 ट्रिलियन डॉलर की हो जाएगी.