हाल में ही ट्राई ने टेलिकॉम नेटवर्क में कॉल करने वाले शख्स का नाम मोबाइल स्क्रीन पर दिखाने वाली सर्विस शुरू करने की बात कही है. इसे कॉलिंग नेम प्रेजेंटशन सर्विस कहा जा रहा है. अब बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इस सर्विस की जमकर तारीफ की है. साथ ही बॉलीवुड पर एक बार फिर उन्होंने बड़े आरोप लगाए हैं.

हाल में ही ट्राई ने टेलिकॉम नेटवर्क में कॉल करने वाले शख्स का नाम मोबाइल स्क्रीन पर दिखाने वाली सर्विस शुरू करने की बात कही है. इसे कॉलिंग नेम प्रेजेंटशन सर्विस कहा जा रहा है. अब बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इस सर्विस की जमकर तारीफ की है. साथ ही बॉलीवुड पर एक बार फिर उन्होंने बड़े आरोप लगाए हैं. उन्होंने सरकार से मांग की है कि वह डार्क वेब को लेकर भी सख्त नियम लाएं क्योंकि इंडस्ट्री में ढेरों ऐसे लोग हैं जो इसकी आड़ में काली करतूत कर रहे हैं.
कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. वह लिखती हैं, ‘शानदार. केंद्र सरकार को डार्क वेब के बारे में भी कुछ ऐसा ही सख्त कदम उठाना चाहिए. इंडस्ट्री के फेमस और पॉपुलर फिल्म पर्सनैलिटी इसकी आड़ में गलत काम कर रहे हैं. सिर्फ गैर कानूनी हरकत ही नहीं बल्कि वॉट्सएप और मेल्स के जरिए हैकिंग भी करते हैं. अगर इस दिशा में कोई कदम उठाया जाएगा तो बड़े नाम का पर्दाफाश होगा.’
क्या है ये डार्क वेब
मालूम हो, डार्क वेब को डार्क नेट के नाम से भी जाना जाता है. ये इंटरनेट की काली दुनिया का वो हिस्सा है जहां कुछ सॉफ्टवेयर और प्रोटोकॉल के जरिए लोगों का डेटा एक्सेस किया जाता है. कभी इन डेटा के जरिए ऐसे लोग हजारों तो कभी करोड़ों रुपये भी कमाते हैं. इस पोस्ट में कंगना रनौत ने किसी का नाम नहीं है. न ही उनके पोस्ट पर किसी का रिएक्शन सामने आया है. ये पहला मौका नहीं है जब वह ऐसे बड़े दावे करती नजर आई हैं.
कंगना रनौत का कामकाज
कंगना रनौत के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही ‘इमरजेंसी’ फिल्म में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में डायरेक्शन का जिम्मा भी खुद क्वीन ने संभाला है. इसके अलावा एक्ट्रेस के पास एक अनटाइटल फिल्म भी है जिसमें आर माधवन उनके साथ काम करने वाले हैं.