
Ujjain: अधिक शराब पीने से बिगड़ी हालत के बाद वृद्ध को रात में जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसकी कुछ देर बाद मौत हो गई। सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।
नीलगंगा थाना क्षेत्र के संतराम सिंधी कॉलोनी में रहने वाले संदीप पिता हरीशचंद्र (50) शराब पीने का आदी था। शाम को अत्यधिक शराब पीकर घर पहुंचा था, रात में हालत बिगड़ती देख परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन कुछ देर बाद संदीप की मौत हो गई। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है।
जबकि एक अन्य मामले में देवासगेट थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के समीप से 2 दिन पहले एक वृद्ध का शव पुलिस ने बरामद किया था। जिसकी शिनाख्त नहीं होने पर पोस्टमार्टम के बाद दफनाया गया है। पुलिस के अनुसार मृतक हुलिये से भिक्षुक प्रतीत हो रहा था। संभवत: उसकी मौत बीमारी के चलते हुई थी। शव मिलने के बाद उसकी पहचान के लिये आसपास के जिलों की थाना पुलिस से संपर्क कर गुमशुदा लोगों की जानकारी मांगी गई थी, लेकिन कुछ पता नहीं चला।