दंडी आश्रम का मामला, आरोपित आचार्य व सेवादार पर तीन केस दर्ज कर जेल भेज चुकी पुलिस।

Ujjain Crime News: नईदुनिया प्रतिनिधि, उज्जैन। बड़नगर रोड स्थित गुरुकुल दंडी आश्रम में नाबालिगों के साथ यौन शोषण के मामले में आरोपित सेवादार अजय ठाकुर के खिलाफ एक और केस दर्ज किया जा सकता है। आश्रम में पढ़ने वाले बच्चों के एसआइटी ने बयान लिए हैं।

इसमें एक और नाबालिग से कुकर्म किया जाना सामने आया है। पुलिस ने नाबालिग को बयान देने के लिए बुलाया है। हालांकि पुलिस आरोपित आचार्य राहुल शर्मा व सेवादार अजय ठाकुर के खिलाफ तीन केस दर्ज कर चुकी है। दोनों आरोपितों को जेल भेजा जा चुका है।

Ujjain Crime: उज्जैन में बदमाशों के हौसले बुलंद, रुपये दोगुना करने के नाम पर 35 लाख की ठगीUjjain Crime: उज्जैन में बदमाशों के हौसले बुलंद, रुपये दोगुना करने के नाम पर 35 लाख की ठगी

बता दें कि उक्त आश्रम में वेद अध्ययन, कर्मकांड की शिक्षा लेने आए नाबालिगों के साथ कुकर्म के मामले का बुधवार को पर्दाफाश हुआ था। किशोरों ने अपने स्वजन को उनके साथ हो रही हरकतों के बारे में जानकारी दी थी। आश्रम में अभिभावकों और आश्रम संचालक गजानन सरस्वती के साथ बैठक हुई थी। इसी दौरान सेवादार अजय ठाकुर और आचार्य राहुल शर्मा के नाम सामने आए थे।

पुलिस ने पहले तीन नाबालिगों के बयान के आधार पर दोनों के खिलाफ तीन प्रकरण दर्ज कि थे। सेवादार अजय ठाकुर तथा आचार्य राहुल शर्मा को पुलिस तीनों मामलों में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

एसपी प्रदीप शर्मा ने मामले में एसआइटी का गठन किया था। जांच अधिकारी आश्रम में पढ़ रहे सभी किशोरों के बयान दर्ज कर रहे हैं। टीआइ अजय वर्मा का कहना है कि आरोपितों के खून व डीएनए की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं, जांच के लिए भेजा गया है।

MP News: 85 वर्ष से अधिक उम्र वाले 1258 बुजुर्ग और 225 दिव्यांग मतदाता, आज घर बैठे कर पाएंगे मतदानMP News: 85 वर्ष से अधिक उम्र वाले 1258 बुजुर्ग और 225 दिव्यांग मतदाता, आज घर बैठे कर पाएंगे मतदान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *