
केंद्र की 9 कंपनियां होंगी तैनात
भोपाल । राजधानी में सात मई को लोकसभा चुनाव को लेकर होने जा रहे मतदान के लिए पुलिस ने अपनी सुरक्षा व्यवस्ता का पुख्ता इंतजाम कर लिया है। 2097 मतदान केंद्र में से 427 अतिसंवेदनशील है। जहां पुलिस की विशेष नजर रहेगी। सुरक्षा व्यवस्था में करीब पांच हजार से ’यादा पुलिस जवान तैनात रहेंगे। 275 सेक्टर पर पुलिस की मोबाइल शहर के एक कोने से दूसरे कोने में पेट्रोलिंग करती नजर आएगी।किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए क्यूआरटी के जवान थानों पर तैनात रहेंगे।
पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र ने बताया कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है। पुलिस की मौजूदगी दिखाने के लिए रोजाना फलैग मार्च किया जा रहा हैं गुंडे और बदमाशों को जिलाबदर किया जा चुका है। शहर की सीमाओं पर नाकाबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। संदेहियों पर निगरानी की जा रही है। सभी 2097 मतदान केंद्र पर सुरक्षा जायजा लिया जा रहा है। अति संवेदनशील इलाकों में विशेष बल तैनात रहेगा। 275 सेक्टरों में पुलिस की मोबाइल पोलिंग बूथ पर पेट्रोलिंग करेगी।