भोपाल के गौतम नगर में बुधवार सुबह लगभग 4 बजे एक मकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मकान में नीचे बनी दुकानों के साथ पूरे मकान को आग ने चपेट में ले लिया। मकान के ऊपरी फ्लोर पर एक परिवार के 5 लोग फंस गए। परिवार के 3 लोग किसी प्रकार बाहर आ गए, लेकिन दो लड़कियां मकान में ही फंस गईं। फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों लड़कियों का रेस्क्यू किया। दमकल कर्मियों ने 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

नीचे बनी थी दो दुकानें

गौतम नगर के जिस मकान में आग लगी, उसमें नीचे दुकानें थीं। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। दुकानों के शटर तोड़कर फायर बिग्रेड कर्मियों ने आग बुझाने का काम शुरू किया। जानकारी के अनुसार आग की वजह शॉर्ट सर्किट है। नीचे दुकानें होने की वजह से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। यहां किराने के साथ ही कपड़े की दुकान पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। सारा समान भी जल गया। नगर निगम की 6 दमकलों ने 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।   

मौके पर रेस्क्यू करने पहुंचे फायर फाइटर शाहनवाज के अनुसार मकान के नीचे बनी दुकानों के कपड़े और जनरल स्टोर्स के सामान होने की वजह से आग भीषण हो गई थी। दुकानों में शटर लगी हुई थी और अंदर से आग की लपटें तेजी से बाहर निकल रही थीं, इसलिए शटर को तोड़ना पड़ी। इसके बाद आग पर काबू पाया गया। साढ़े 3 घंटे में आग पूरी तरह से काबू में आ सकी। निगमकर्मी फहीम खान, नवाब खां, फारूख खान, नितिन बघेल, मोहम्मद अकील समेत टीम ने आग पर काबू पाया। आग बुझाने में फतेहगढ़, गोविंदपुरा और माता मंदिर की 6 दमकलें लगीं। यदि समय रहते आग काबू में नहीं आती तो वह फैल जाती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *