Kushinagar News: इलेक्शन कमीशन के भरसक प्रयासों के बावजूद इस बार मतदान प्रतिशत में कमी देखने को मिल रही है. ऐसे में कुशीनगर की जॉइंट मजिस्ट्रेट अंकिता जैन ने जिले के मतदाताओं से सीधा कनेक्ट करने के लिए भोजपुरी में उनसे एक खास अपील की है.


आईएएस अंकिता जैन

aajtak.in
- कुशीनगर,
- 10 मई 2024,
- (अपडेटेड 10 मई 2024, 11:20 AM IST)
उत्तर प्रदेश में इस बार लोकसभा चुनाव 7 चरणों में पूरे होने हैं, जिनमें से 3 चरणों की वोटिंग पूरी हो गई है. आगामी 13 मई को यूपी में चौथे चरण के तहत 13 सीटों पर मतदान होगा. वहीं, कुशीनगर लोकसभा सीट पर सातवें चरण (आखिरी) के तहत 1 जून को वोटिंग होगी. ऐसे में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए यहां की जॉइंट मजिस्ट्रेट अंकिता जैन (IAS Ankita Jain) ने जनता से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की है. भोजपुरी स्टाइल में उनकी खास अपील का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, इलेक्शन कमीशन के भरसक प्रयासों के बावजूद इस बार मतदान प्रतिशत में कमी देखने को मिल रही है. ऐसे में कुशीनगर, कसया की जॉइंट मजिस्ट्रेट अंकिता जैन ने जिले के मतदाताओं से सीधा कनेक्ट करने के लिए भोजपुरी में उनसे एक खास अपील की है.
वीडियो में IAS अंकिता जैन कुशीनगर वासियों को संबोधित करते हुए कहती हैं- “परम आदरणीय मतदाता भाई-बहन… रउवा पंचन का हमार प्रणाम. आजु आप सबन से एक निहोरा (विनती) करे आईल बानी… पूरा आशा बा कि इस निहोरा का आप सब मान राखब, निहोरा ए है कि आवे वाला एक जून के मतदान के दिने आप सब पहले मतदान करब और ओकरी बाद जलपान… अपने लोकतंत्र के महान बनावे खातिर आप खुद मतदान करब और दूसरों को भी कहब… एकर का हमार पूरा भरोसा बा… जय हिंद, जय भारत, जय मतदाता
कौन हैं IAS अंकिता जैन?
अंकिता जैन मूल रूप से देश की राजधानी दिल्ली की रहने वालीं हैं. 1992 में जन्मीं अंकिता यूपी कैडर की साल 2021 बैच की IAS अधिकारी हैं. अंकिता जैन ने बीटेक की डिग्री हासिल करने के बाद यूपीएसी की तैयारी शुरू की थी. उन्होंने UPSC परीक्षा में तीसरी रैंक हासिल की थी. वर्तमान में वह कुशीनगर में जॉइंट मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात हैं. उनकी बहन वैशाली जैन भी आईएएस अधिकारी हैं.
फिलहाल, IAS अंकिता जैन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. इसमें वह भोजपुरी स्टाइल में लोगों से मतदान करने की अपील कर रही हैं. उन्होंने कहा कि मुझे भरोसा है कि कुशीनगरवासी उनकी बात को मानेंगे और जमकर मतदान करेंगे.