ये हफ्ता टेलीविजन इंडस्ट्री के लिये काफी मसालेदार रहा. शादी के दो महीने बाद एक्ट्रेस सुरभि चंदना का चूड़ा उतारा गया, जिससे वो काफी इमोशनल हो गईं. अली ने कहा कि वो कब्र तक जैस्मिन के साथ रहेंगे. वहीं जेठालाल के बेटे ने फैन्स को खुशखबरी सुनाई है.

Choose Magnite. Choose the Right SUV.

हर हफ्ते की तरह इस वीक भी आप टीवी की चटपटी खबरें जानने के लिये बेताब होंगे. चलिये फिर देर नहीं करते हैं. डायरेक्ट मुद्दे पर ही आ जाते हैं. अली गोनी और जैस्मिन कब तक साथ रहेंगे, इस सवाल का जवाब मिल गया है. शादी के दो महीने बाद सुरभि चंदना का चूड़ा उतारा गया. इस दौरान एक्ट्रेस इमोशनल हो गईं. वहीं संजीदा शेख ने तलाक और सिंगल मदर के तौर पर आने वाले चैलेंजेस के बारे में बात की है. आइये जानते हैं कि इस वीक और क्या-क्या हुआ. 

कब शादी करेंगे अली-जैस्मिन
बिग बॉस फेम अली गोनी और जैस्मिन भसीन प्यार में हैं. दोनों को अकसर साथ देखा जाता है. एक इंटरव्यू में कपल से पूछा गया कि आप दोनों एक दूसरे का साथ कभी नहीं छोड़ते. ये साथ कब तक और कहां तक रहेगा? इस सवाल पर अली  ने कहा कि ये साथ कब्र तक रहेगा. एंड तक रहेगा. अली का जवाब सुनकर जैस्मिन खुशी काफी खुश हो गईं. 

चूड़ा उतरने पर इमोशनल हुईं सुरभि
टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना की शादी 2 मार्च 2024 को हुई थी. पति करण शर्मा संग वो मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं. शादी के 2 महीने बाद उन्होंने चूड़ों को अलविदा कहा. चूड़ों को एक खास रस्म (चूड़ा वाधना रस्म) के जरिए निकाला गया. शादी के चूड़ों को निकालते हुए सुरभि काफी इमोशनल हुईं. वो अभी से अपने इन चूड़ों को मिस कर रही हैं

तलाक और मदरहुड पर बोलीं संजीदा
संजीदा शेख को वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में वहीदा के रोल में काफी प्यार मिल रहा है. पर्सनल लाइफ की अगर बात करें तो संजीदा, एक्टर हर्षवर्धन राणे को डेट कर रही हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने रिश्ते को लगभग कन्फर्म किया. संजीदा ने कहा- मेरी जिंदगी में प्यार की कमी नहीं और इंसान को प्यार बार-बार हो सकता है. ये दुनिया की सबसे खूबसूरत चीज भी होती है.

संजीदा शेख की 4 साल की बेटी है जो सरोगेसी से हुई थी. आमिर अली संग इनका तलाक साल 2021 में हुआ था. तबसे ये बेटी की परवरिश अकेले कर रही हैं. एक्ट्रेस का कहना है कि कम उम्र में उनकी बेटी काफी समझदार है. वो उससे हर बात शेयर करती हैं, जिसे वो समझती भी है. 

जेठालाल के बेटे ने सुनाई खुशखबरी 
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में टप्पू का किरदार निभाकर घर-घर मशहूर होने वाले राज अनादकट ने फैन्स को एक गुड न्यूज दी है. राज ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में नया शो मिलने का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि ये हिंदी नहीं, बल्कि गुजराती शो है, जो कि GEC चैनल पर ऑन एयर होगा. एक्टर कहते हैं कि नये शो में वो एक्ट्रेस सना अमीन शेख के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. उन्होंने कहा कि ‘मैं नए सफर के लिए बहुत ज्यादा एक्साइटेड हूं.’

होटल में डांस करने पर ट्रोल हुईं अंकिता
अंकिता लोखंडे फैन्स की फेवरेट हैं. आये दिन फैन क्लब पर उनके वीडियोज वायरल होते रहते हैं. हाल ही में वो एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गई थीं. जहां उन्होंने चेयर पर बैठे-बैठे डांस करना शुरू कर दिया. अंकिता का डांस देखकर लोगों ने उन्हें ट्रोल करते हुए कहा कि लगता है कि इनकी मेंटल हेल्थ ठीक नहीं है. हेटर्स को जवाब देते हुए अंकिता ने कहा कि ‘मैं डांस एंजॉय करती हूं. मुझे कैंडिड रहना पसंद है और मैं अपने अंदर के बच्चे को जिंदा रखती हूं.’

चलिये फिलहाल के लिये इतना ही. अगले हफ्ते नई खबरों के साथ आपके पास फिर हाजिर होंगे. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *