घटना नवाबगंज तहसील की है, जहां दो होमगार्डों ने वर्दी की आड़ में जमकर गुंडागर्दी की. बताया जा रहा है कि अपनी जमीन की फर्द निकलवाने पहुंचे चौकीदार से किसी बात पर विवाद हुआ. इसके बाद होमगार्डों ने पहले सरेआम गालियां दीं, फिर राइफल की बट से वार किए. दोनों होमगार्ड चौकीदार को करीब पांच मिनट तक जमीन पर गिराकर पीटते रहे.

Choose Magnite. Choose the Right SUV.

बरेली में मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें दो वर्दी धारी एक व्यक्ति को जमीन पर गिराकर बुरी तरह पीटते नजर आ रहे हैं. घटना नवाबगंज तहसील की है, जहां दो होमगार्डों ने वर्दी की आड़ में जमकर गुंडागर्दी की. बताया जा रहा है कि अपनी जमीन की फर्द निकलवाने पहुंचे चौकीदार से किसी बात पर विवाद हुआ. इसके बाद होमगार्डों ने पहले सरेआम गालियां दीं, फिर राइफल की बट से वार किए. दोनों होमगार्ड चौकीदार को करीब पांच मिनट तक जमीन पर गिराकर पीटते रहे.

  • IST)

बरेली में मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें दो वर्दी धारी एक व्यक्ति को जमीन पर गिराकर बुरी तरह पीटते नजर आ रहे हैं. घटना नवाबगंज तहसील की है, जहां दो होमगार्डों ने वर्दी की आड़ में जमकर गुंडागर्दी की. बताया जा रहा है कि अपनी जमीन की फर्द निकलवाने पहुंचे चौकीदार से किसी बात पर विवाद हुआ. इसके बाद होमगार्डों ने पहले सरेआम गालियां दीं, फिर राइफल की बट से वार किए. दोनों होमगार्ड चौकीदार को करीब पांच मिनट तक जमीन पर गिराकर पीटते रहे. 

ADVERTISEMENT

PlayUnmute

Loaded: 0.20%Fullscreen

वीडियो वायरल होने के बाद मामले में जांच बैठा दी गई है. इंस्पेक्टर नवाबगंज ने फोन पर बताया कि मारपीट, गाली गलौच और एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हो गया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है. मामला वर्दी से जुड़ा होने के कारण पुलिस अधिकारियों ने इस मामले में जांच के भी आदेश दिए हैं.

यह है पूरा मामला

सम्बंधित ख़बरें

स्टेशन पर रेल ट‍िकट खरीद रहा था शख्स, कान काट गया लंगूर 

रेलवे स्टेशन पर लंगूर ने यात्री का कान काट लिया.
UP: रेलवे स्टेशन पर यात्री का कान काट ले गया लंगूर, विंडो पर टिकट खरीदते समय हुई घटना 

बरेली में नाबालिग के साथ गैंगरेप. (Representational image)
बरेली में नाबालिग लड़की के साथ हैवानियत… गैंगरेप के बाद हाथ-पैर बांधकर भाग गए आरोपी 

दोनों लड़कियों की लाश के पास एक जहर की बोतल मिली है
Bareilly: आए दिन पड़ोसी करता था परेशान, दो सगी बहनों ने जहर खाकर दे दी जान 

बरेली: रेप के बाद हत्या का मामला (सांकेतिक फोटो)
बरेली: गैंगरेप के बाद छात्रा को ट्रेन के आगे फेंका, दो टुकड़ों में बंट गई लाश 

बताया जा रहा है कि बरेली में थाना नवाबगंज से सटे बहोरनगला गांव निवासी वीरेंद्र कुमार जाटव थाना नवाबगंज में चौकीदार के पद पर तैनात हैं. वीरेंद्र कुमार अपनी जमीन की फर्द निकलवाने तहसील पहुंचे थे. आरोप है कि वहां तहसीलदार कार्यालय में तैनात होमगार्ड वीर बहादुर और रामपाल उसे देखकर चुनावी टिप्पणी करते हुए बोले ‘सरकार से फ्री का राशन लेते हो और वोट भी नहीं देते.’ इस पर चौकीदार ने कहा कि जो भी गरीब है, वह सब राशन ले रहे हैं. इस बात पर चौकीदार और होमगार्ड में बहस होने लगी और विवाद इस कदर बढ़ गया कि तीनों में मारपीट हो गई.

ADVERTISEMENT

थाने में बंद करने की दी धमकी

पीड़ित का आरोप है कि होमगार्डों ने गालियां दीं और थाने में बंद करने की धमकी दी. दोनों होमगार्ड ने चौकीदार को तहसील परिसर में जमीन पर गिराकर पीटना शुरू कर दिया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि लात-घूसों और राइफल की बट से पीटकर पीड़ित को घायल कर दिया गया. वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि मौके पर भीड़ तमाशबीन बनी हुई है. जमीन पर गिराकर दोनों होमगार्ड चौकीदार को पीट रहे हैं. उन्होंने पीड़ित को पहले राइफल की बट से पीटा, उसके बाद जमीन पर गिराकर सिर के ऊपर जूता रखकर पीटा गया. फिलहाल इस मामले में पीड़ित का कहना है कि उच्च अधिकारियों से पूरे मामले में शिकायत की जाएगी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी इस मामले में शिकायत की जाएगी.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *