उत्तर प्रदेश के लखनऊ से मर्द (MARD) पार्टी भी चुनाव मैदान में है. इस पार्टी के नाम की तरह ही इसका एजेंडा और स्लोगन भी अनोखा है. मर्द पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल मोहन हैं और यह लखनऊ से चुनाव लड़ रहे हैं. इनकी पार्टी का एजेंडा नारी सशक्तीकरण के नाम पर पुरुषों पर होने वाले अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाना है. इनकी पार्टी का स्लोगन है – ‘अगले जनम मोहे बेटा न कीजो’.


लखनऊ की मर्द पार्टी

संतोष शर्मा
- लखनऊ,
- 15 मई 2024,
- (अपडेटेड 15 मई 2024, 2:15 PM IST)
लखनऊ की लोकसभा सीट से जहां एक तरफ देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और समाजवादी पार्टी से रविदास मेहरोत्रा मैदान में है वहीं दूसरी तरफ लखनऊ लोकसभा सीट से एक और पार्टी अपने विचित्र नाम और घोषणा पत्र के साथ चुनाव लड़ रही है. पार्टी का नाम है मर्द पार्टी (MARD) यानी मेरा अधिकार राष्ट्रीय दल. जिसका स्लोगन है पुरुष परिवार के सम्मान में, उतरे है मर्द मैदान में.
ADVERTISEMENT
Loaded: 1.16%Fullscreen
लोकसभा चुनाव के बीच इन दिनों लखनऊ में इस अजीब नाम वाली मर्द पार्टी और इसके नेता की काफी चर्चा हो रही है. इस पार्टी के कर्ताधर्ता ने बकायदा अपना एक घोषणा पत्र भी जारी किया है. इनके घोषणा पत्र के अनुसार MARD यानी Mera Adhikar Rashtriya Dal चाहती है कि महिलाओं की तरह पुरुषों के लिए मैन हेल्प लाइन बने, दहेज अधिनियम, छेड़खानी, दुष्कर्म जैसे मामलों में पुरुषों का शोषण हो रहा है उनमें बदलाव किया जाए.
‘बेटों के सम्मान में उतरे हैं मैदान में’
बता दें कि लखनऊ लोकसभा सीट से मर्द पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल मोहन राजनाथ सिंह और रविदास मेहरोत्रा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. कपिल मोहन ने बातचीत में साफ-साफ कहा कि चुनाव जीतना उनका उद्देश्य नहीं है. उनका उद्देश्य समाज में महिला सशक्तीकरण के नाम पर पुरुषों के साथ हो रहे अत्याचार और पुलिस थाना कचहरी की आड़ में बिखर रहे परिवारों के लिए एक नई आवाज उठाना है. चुनाव में इनका स्लोगन है- ‘बेटों के सम्मान में उतरे हैं मैदान में’.
सम्बंधित ख़बरें

‘…अब PoK में सुनाई दे रहे हैं आजादी के नारे’, बंगाल की रैली में बोले अमित शाह

रायबरेली में राहुल से बड़ी चुनौती प्रियंका के लिए क्यों?

लोकसभा चुनाव में BJP को क्यों चाहिए 400 सीटें… पार्टी के नेता क्या-क्या दे रहे दलील?

तारीख- 4 जून 2008… और कंगना रनौत ने एक दिन में खरीद ली LIC की 50 पॉलिसी

सीटें दिल्ली और बंगाल की, फाइट बिहार वाली… इन दो सीटों पर हैवीवेट मुकाबले को रोचक बना रहे कई फैक्टर
ADVERTISEMENT
पुरुषों के हक में आवाज उठाना है इनका एजेंडा
मर्द पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लखनऊ से लोकसभा प्रत्याशी कपिल मोहन ने बताया कि हमारी पार्टी का एजेंडा नारी सशक्तीकरण के नाम पर पुरुषों पर होने वाले अत्याचार के खिलाफ अवाज उठाना है. भले ही जीते या हारे. उन्होंने अपनी आपबीती और इस मुद्दे को लेकर लड़ाई के बारे में बात की. साथ ही चुनाव लड़ने के उद्देश्य और पार्टी बनाने के फैसले पर जानकारी दी.