लेटेस्ट रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि कॉमेडियन जाकिर खान जल्द ‘मैडनेस मचाएंगे’ की जगह अपना नया शो लेकर आने वाले हैं. शो के फॉर्मेट और रिलीज डेट से जुड़ी कुछ डिटेल्स सामने आई हैं. एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि जाकिर खान शायरी और कॉमेडी से भरा शो लेकर आ रहे हैं.


  • नई दिल्ली ,
  • 15 मई 2024,
  • (अपडेटेड 15 मई 2024, 10:00 PM IST)

कॉमेडियन कपिल शर्मा का ‘द कपिल शर्मा शो’ टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो रहा है. ये पिछले साल ऑफ एयर हो गया था. कपिल शर्मा अपने नए शो के साथ नेटफ्लिक्स गए तो वहीं टीवी पर उनके शो की जगह ‘मैडनेस मचाएंगे- इंडिया को हसाएंगे’ ने ली थी. इसमें एक्ट्रेस हुमा कुरैशी को परमानेंट गेस्ट के रूप में देखा गया था. हालांकि अब बताया जा रहा है कि हुमा का ये शो दर्शकों को खुश करने में नाकाम रहा है. ऐसे में इस शो को भी रिप्लेस किया जा रहा है.

जाकिर लाएंगे नया शो?

लेटेस्ट रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि कॉमेडियन जाकिर खान जल्द ‘मैडनेस मचाएंगे’ की जगह अपना नया शो लेकर आने वाले हैं. शो के फॉर्मेट और रिलीज डेट से जुड़ी कुछ डिटेल्स सामने आई हैं. HT ने सूत्रों के हवाले से बताया कि जाकिर खान शायरी और कॉमेडी से भरा शो लेकर आ रहे हैं.

सम्बंधित ख़बरें

The Great Indian Kapil Show (Image Credit-Archana Puran Singh/Instagram)
Film wrap: कपिल के शो के आएंगे और एपिसोड्स, शादी के डेढ़ साल बाद मां बनी एक्ट्रेस 

द ग्रेट इंडियन कपिल शो की टीम
कपिल शर्मा शो बंद होने के चर्चे, अर्चना ने दिया जवाब, बताया अभी कितने दिन बाकी 

द ग्रेट इंडियन कॉमेडी शो
13 एपिसोड में ‘पैक अप’, क्या Netflix पर फिर लौट सकता है कपिल शर्मा शो? 

क्यों आनन-फानन में बंद हुआ कपिल का शो? 

kiku sharda, kapil sharma
कपिल शर्मा में है ईगो की प्रॉब्लम? क्या दूसरों से होते हैं इनसिक्योर? कीकू शारदा ने बताया 

शो से जुड़े सूत्र के मुताबिक, ‘जाकिर के शो में कॉमेडी और शायरी का मिश्रण होगा. जाकिर की अपनी खुद की ऑडियंस है, जो कि उनके शायराना अंदाज से जुड़ी है और उनकी कॉमेडी को पसंद करती है. अब कॉमेडियन का मकसद बड़ी ऑडियंस तक पहुंचना है. फिलहाल मैडनेस मचाएंगे टीवी पर चल रहा है. उम्मीद की ज रही है कि ये जल्द ऑफ एयर हो जाएगा. ऐसे में जाकिर खान का नया शो अगस्त में शुरू हो सकता है. इस शो में कपिल शर्मा के कॉमेडी शो की तरह बॉलीवुड स्टार्स मेहमान बनकर आया करेंगे.’

ADVERTISEMENT

ये जाकिर खान का टीवी पर दूसरा शो होगा. इससे पहले जाकिर खान ने 2017 में मेंटर के रूप में ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के सीजन 5 में काम किया था. जाकिर, ओटीटी पर ‘फर्जी मुशायरा’ नामक नॉन-फिक्शन शो भी कर चुके हैं. जहां जाकिर अपनी कॉमेडी और शायराना अंदाज को कुछ जाने-माने मेहमानों के साथ देखा जा चुका है.

कपिल पहुंचे नेटफ्लिक्स

कपिल शर्मा के शो की बात करें तो हाल ही में कॉमेडियन ने अपने नए शो के सीजन 1 की शूटिंग खत्म की है. ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ नेटफ्लिक्स पर अप्रैल 2024 में शुरू हुआ था. खबर थी कि शो को कम टीआरपी मिलने की वजह से उसे बंद किया जा रहा है. इसपर शो की टीम ने रिएक्शन देते हुए इन अफवाहों को गलत बताया था.

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के लेटेस्ट एपिसोड में सीरीज ‘हीरामंडी’ के कलाकार पहुंचे थे. जल्द इस शो पर अमेरिकी सिंगर एड शीरन, एक्टर राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर संग और भी कलाकार शामिल होंगे. ‘मैडनेस मचाएंगे’ की बात करें तो इस शो की निंदा कुछ वक्त पहले करण जौहर ने की थी. करण ने खुद की मिमिक्री करने के लिए शो के मेकर्स को झाड़ा था. तब से ये चर्चा का विषय बना हुआ है. अब देखना होगा कि जाकिर खान का शो कब टीवी पर शुरू होता है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *