Koffee with Karan 8 करण जौहर का फेमस शो कॉफी विद करण सीजन 8 शुरू हो चुका है। इस शो का पहला एपिसोड भी आ गया जिसमें दीपिका और रणवीर गेस्ट बनकर आए। अब फैंस यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि नेक्स्ट गेस्ट कौन होने वाला है।एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Koffee with Karan 8: करण जौहर का फेमस टॉक शो ‘कॉफी विद करण’ सीजन 8 शुरू हो चुका है। बीते दिन यानी गुरुवार को रिलीज हुए पहले एपिसोड में गेस्ट के तौर पर बी टाउन के पॉवर कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने एंट्री ली थी। इस शो का पहला ही एपिसोड काफी धमाकेदार रहा। ऐसे में अब फैंस यह जानने के लिए काफी उत्सुक हैं कि इसके दूसरे एपिसोड में गेस्ट बनकर कौन आने वाला है।

फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ाने के लिए करण जौहर ने शुक्रवार को सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर लाइव आकर अपने शो में आने वाले नेक्स्ट गेस्ट को लेकर हिंट दिया है।

शुक्रवार को करण जौहर इंस्टाग्राम पर लाइव आए। इस दौरान उन्होंने अपने फैंस से भी काफी सारी बातचीत की और सीजन 8 के पहले एपिसोड को इतना प्यार दिखाने के लिए धन्यवाद भी कहा। इसके साथ ही केजोओ ने पहले एपिसोड में इतना उदार होने और अपनी कहानी शेयर करने के लिए रणवीर और दीपिका को भी शुक्रिया अदा किया।

फिर करण जौहर ने फैंस से चैट की और उनके कई सवालों के जवाब भी दिए। एक फैन ने जब करण से ‘कॉफी विद करण 8’ के अगले एपिसोड में आने वाले गेस्ट के बारे में पूछा तो करण ने हिंट दिया कि ‘कॉफी विद करण 8’ के अगले एपिसोड में सिब्लिंग्स की आने वाली है।

इसके बाद फैंस ने कमेंट में पूछा की क्या यह सिब्लिंग्स की जोड़ी सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हैं। इस पर करण ने कहा नहीं, यह जोड़ी अलग है। इसके बाद एक यूजर ने पूछा की क्या यह वरुण और उनके भाई रोहित धवन हैं, तो उन्होंने इससे भी मना कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वरुण एक कॉम्बिनेशन के साथ आ रहे हैं, जो मुझे लगता है कि आप लोगों को पसंद आएगा।

एक अन्य ने अनुमान लगाया कि यह जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर हो सकती हैं। करण ने जवाब न देते हुए कहा कि इस जोड़ी ने पिछले कुछ सालों में अपने काम से ‘हलचल’ मचाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *