
Vidhan Sabha Chunav 2023 News: चुनाव आयोग के निर्देश के बाद तेलंगाना सरकार ने करीमनगर कलेक्टर बी गोपी और पुलिस आयुक्त एल सुब्बा रायडू के स्थानांतरित करने का आदेश जारी कर दिया है।
राहुल गांधी ने उठाए सवाल
राहुल गांधी शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे। इस दौरान कांकेर में उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि आप (पीएम मोदी) ओबीसी सर्वे का विरोध क्यों कर रहे हैं? आप अपने भाषणों में जाति आधारित सर्वे के बारे में क्यों नहीं बोलते हैं? हमारी सरकार में जो आंकड़े जुटाए गए थे, उन्हें जारी ही नहीं किया गया, क्योंकि आप जानते हैं कि ओबीसी वर्ग की सत्ता में उतनी भागीदारी नहीं है, जितनी होनी चाहिए। आप ओबीसी वर्ग और ओबीसी युवाओं से सच्चाई छिपाना चाहते हैं।
पीएम मोदी की तारीफ में ये बोले केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय मंत्री ने पीएम मोदी की जमकर की तारीफ
मिजोरम में जमीन, जंगल और आदिवासी सुरक्षा का अधिकार लागू करेगी कांग्रेस
कांग्रेस ने कहा है कि अगर मिजोरम में उनकी सरकार बनती है तो वह नया विधेयक पास करेंगे, जिसके तहत लोगों को जमीन, जंगल की सुरक्षा का अधिकार मिलेगा और साथ ही आदिवासी लोगों को भी अधिकार दिए जाएंगे। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी है। रमेश ने कहा कि नई विधानसभा के पहले सत्र में ही नया विधेयक लाकर मिजोरम में जमीन और जंगल की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।
कांग्रेस पर बरसे केटी रामाराव
तेलंगाना के मंत्री और बीआरएस नेता केटी रामाराव ने कहा कि इस देश में कांग्रेस सफेद हाथी है क्योंकि कांग्रेस यह सोचती है कि इस देश के लोग लंबे समय तक उसे झेलते रहेंगे। लोगों ने लंबे समय तक कांग्रेस की कुव्यवस्था को झेला है। निजी तौर पर मेरा यही मानना है। महात्मा गांधी ने भी कहा था कि आजादी के बाद के बाद कांग्रेस को खत्म कर देना चाहिए लेकिन दुर्भाग्य से अभी भी मौजूद है।
‘सीएम गहलोत ने किया चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन’
राजस्थान में विपक्ष नेता और भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौर ने आरोप लगाया है कि सीएम ने शुक्रवार को नई योजना का एलान किया, जबकि राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू है। भाजपा ने चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया।
‘कांग्रेस को राम मंदिर के निर्माण से दिक्कत’
मध्य प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का आधार चरित्र ही भगवान श्री राम, सनातन धर्म के खिलाफ है। मध्य प्रदेश के 9.5 करोड़ लोग सवाल कर रहे हैं कि कांग्रेस राम मंदिर के होर्डिंग पर सवाल क्यों आपत्ति कर रही है। कांग्रेस और इसके नेता तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं और उन्हें राम मंदिर के निर्माण से दुख हुआ है।
Assembly Election Live: छत्तीसगढ़ में मोदी सरकार पर बरसे राहुल गांधी, बोले- सरकार ओबीसी सर्वे से डर रही है
तेलंगाना के दोनों अधिकारियों को सामान्य प्रशासन विभाग में रिपोर्ट करने को कहा गया है। बता दें कि भाजपा के चुनाव आयोग मामलों की समिति के अध्यक्ष मैरी शशिधर रेड्डी ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी, जिसमें लोकसभा सांसद बंदी संजय कुमार के कार्यालय पर हुए हमले में पुलिस की निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए पुलिस कमिश्नर का तबादला करने की मांग की थी।