सार
AIIMS Deoghar Non Faculty Recruitment 2023: एम्स देवघर में नॉन फैकल्टी पदों पर भर्ती चल रही है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑलाइन आवेदन कर सकते हैं।

विस्तार
AIIMS Deoghar Non Faculty Recruitment 2023:
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) देवघर में नॉन फैकल्टी पदों पर भर्ती चल रही है। सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे राज्य के युवाओं के लिए अच्छा मौका है। आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट aiimsdeoghar.edu.in पर जाकर फॉर्म भर दें। आवेदन करने और फीस जमा करने की आखिरी तारीख 16 नवंबर 2023 तक है।
AIIMS Deoghar Non Faculty रिक्तियों का विवरण
एम्स देवघर में नॉन फैकल्टी के 91 पदों पर भर्ती की जा रही है। रिक्तियों का विवरण आप नीचे देख सकते हैं-
- हॉस्पिटल अटेंडेंट ग्रेड-III (नर्सिंग अर्दली) 40 पद
- सहायक प्रशासनिक अधिकारी 01 पद
- लाइब्रेरियन ग्रेड- I (डॉक्यूमेंटलिस्ट) 01 पद
- मेडिकल सोशल वर्कर 01 पद
- जूनियर अकाउंट्स ऑफिसर (अकाउंटेंट ) 02 पद
- तकनीकी सहायक/तकनीशियन 01 पद
- लाइब्रेरियन ग्रेड-III 02 पद
- कार्यालय सहायक (एनएस) 05 पद
- हॉस्टल वार्डन 02 पद
- स्टोर कीपर 06 पद
- जूनियर इंजीनियर (सिविल) 01 पद
- जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) 01 पद
- कनिष्ठ अभियंता (ए/सी एवं आर) 01 पद
- लैब तकनीशियन 08 पद
- फार्मासिस्ट ग्रेड-II 05 पद
- कैशियर 02 पद
- लैब अटेंडेंट ग्रेड- II 08 पद
- जूनियर वार्डन (हाउस कीपर्स) 04 पद
AIIMS Deoghar Recruitment 2023 आवेदन शुल्क
एम्स देवघर में नॉन फैकल्टी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी उम्मीदवारों को 1500 रुपये और एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 1200 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि दिव्यांग उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।