L&T Contract News: कंपनी को पिछले दिनों भी इंटरनेशनल लेवल पर बड़े काम मिले हैं, जिसके बाद शेयर में तेजी देखी जा रही है. कंपनी की तरफ से 15000 करोड़ रुपये का ठेका मिलने के बाद शेयर में तेजी देखी जा रही है.

L&T Share Price: लार्सन एंड टुब्रो (L&T) को पश्चिम एशिया में 15,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के बड़े प्रोजेक्ट का ठेका मिला है. कंपनी 15,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं को ‘बड़ी’ (अल्ट्रा मेगा) कैटेगरी में डिवाइड करती है. लार्सन एंड टुब्रो (L&T) की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि ‘लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के हाइड्रोकार्बन कारोबार को पश्चिम एशिया में प्रतिष्ठित ग्राहक से एक और ‘अल्ट्रा-मेगा’ परियोजना के लिए आशय पत्र मिला है.’
50 से ज्यादा देशों में कारोबार करती है कंपनी
लार्सन एंड टुब्रो 23 अरब अमेरिकी डॉलर की भारतीय इंटरनेशनल कंपनी है. यह दुनियाभर के 50 से ज्यादा देशों में कारोबार करती है. कंपनी को पिछले दिनों भी इंटरनेशनल लेवल पर बड़े काम मिले हैं, जिसके बाद शेयर में तेजी देखी जा रही है. कंपनी की तरफ से 15000 करोड़ रुपये का ठेका मिलने के बाद शेयर में तेजी देखी जा रही है. आपको बता दें कंपनी की निर्माण इकाई को पिछली तिमाही में कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ठेके मिले हैं.
मंगलवार को सेंसेक्स में गिरावट के बीच एल एंड टी का शेयर ऊपर चढ़ रहा है. सेंसेक्स गिरकर फिर से 64000 अंक के नीचे पहुंच गया. इंट्रा डे में एल एंड टी के शेयर ने 2,951.55 रुपये का हाई लेवल टच किया. इस दौरान शेयर 2,907.95 रुपये तक भी गिरा. लेकिन इसके बाद शेयर में तेजी का सिलसिला देखा गया. आपको बता दें एल एंड टी के शेयर का 52 हफ्ते का हाई लेवल 3,114.95 रुपय है. वहीं, इसका लो लेवल 1,970.20 रुपये है.