Justin Trudeau Govt: र‍िपोर्ट में बताए गए कारणों का असर कनाडा की आर्थ‍िक प्रगति पर भी आने वाले समय में द‍िखाई दे सकता है. एक समय जनसंख्या वृद्धि के मामले में नए रिकॉर्ड बना रहा कनाडा में अब जनसंख्‍या रुक गई है.

Canada News in Hindi: खालिस्‍तानी आतंकी हरदीप‍ सिंह निज्‍जर को लेकर भारत के साथ चल रहे विवाद के बीच कनाडा के लिए बुरी खबर आई है. जी हां, हाल‍िया र‍िसर्च से सामने आया है क‍ि प‍िछले कुछ सालों में कनाडा में आने वाले ज्‍यादातर लोगों ने देश को छोड़ने का विकल्प चुना है. यह उस देश के ल‍िए खतरे का संकेत है जो जनसंख्या और इकोनॉम‍िक ग्रोथ के ल‍िए अप्रवास‍ियों पर निर्भर है. एक अध्‍ययन से सामने आया है क‍ि अप्रवास‍ियों के देश छोड़ने की दर 1980 के बाद से लगातार बढ़ रही है.