2023 South Films: 2023 का नवंबर (November 2023) आ गया है. यह साल बीतने में अब ज्यादा समय नहीं बचा. अगर आप साउथ की फिल्मों के फैन हैं, तो वे फिल्में जरूर देखनी चाहिए जिन्होंने इस साल दर्शकों का दिल जीता. जानिए अब तक की टॉप 5 फिल्में और किन ओटीटी प्लेटफॉर्मों पर देख सकते हैं उन्हें…

2023 Top 5 Films: बीते कुछ वर्षों में साउथ की फिल्मों का क्रेज पैन-इंडिया स्तर पर बढ़ा है. ओटीटी ने इस क्रेज को और हवा दी है. यही वजह है कि इन दिनों हिंदी पट्टी के दर्शक लगातार इस बात पर नजर रखते हैं कि साउथ की कौन-कौन सी अच्छी फिल्में आ रही हैं. साउथ की फिल्मों के डब वर्जन या फिर सब टाइटल्स के साथ उन्हें खूब देखा जाता है. साल भी रजनीकांत से लेकर दलपति विजय की फिल्मों ने हिंदी पट्टी के दर्शकों को लुभाया, लेकिन कई ऐसी फिल्में भी हैं जो अपने कंटेंट की वजह से खूब पसंद की गई हैं. अगर आप भी साउथ की फिल्मों के शौकीन है, तो इस साल अब तक आई उन टॉप 5 फिल्मों की यह लिस्ट देखिए, जो आईएमडीबी की रेटिंग रेस में सबसे आगे हैं.
1. सप्त सागरदाचे एलो-साइड ए (Sapta Sagaradaache Ello–Side A): यह कन्नड़ लव स्टोरी है. रक्षित शेट्टी और रुक्मणि वसंत लीड में हैं. मनु और प्रिया की प्रेम कहानी में भावनाओं की गहराई है. फिल्म प्यार में वादा निभाने की बात करती है. नायक मनु अपने वादे को पूरा करने के लिए हर संभव कोशिश करता है, लेकिन जब लगता है कि सब ठीक हो रहा है, तभी नियति का एक अप्रत्याशित मोड़ आ जाता है. अमेजन प्राइम वीडियो पर यह फिल्म है. आईएमडीबी रेटिंग 8.4 है.
2. 2018: यह मलयालम फिल्म इस साल भारत की तरफ से ऑस्कर (Oscar 2024) में भेजी जा रही है. 2018 में केरल (Kerala) में आई बाढ़ पर इसकी कहानी आधारित है. कई बार लगता है कि यह कहानी से ज्यादा सच्चाई है. जिन लोगों ने उस भीषण बाढ़ का सामना किया, यह उनकी जीवन गाथा है. फिल्म केरल के लोगों के दुःख और संघर्ष को बताती है. सोनी लिव (Sony LIV) पर आप फिल्म देख सकते हैं. इसकी आईएमडीबी रेटिंग 8.4 है.
3. विदुथलाई-भाग 1 (Viduthalai-Part 1): यह तमिल फिल्म एक पीरियड ड्रामा है. 1980 के दशक की कहानी. जिसमें एक पुलिस अधिकारी ड्यूटी और नैतिकता के द्वंद्व में फंसा है. उसका डिपार्टमेंट स्थानीय अलगाववादी समूह के नेता की तलाश में लोगों पर अत्याचार कर रहा है. फिल्म में सूरी और विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) लीड रोल में हैं. 2023 में यह साउथ की सबसे सशक्त फिल्मों में है. जिसका दूसरा भाग 2024 में रिलीज होगा. यह फिल्म जी5 (Zee5) पर उपलब्ध है. इसकी आईएमडीबी रेटिंग 8.3 है.
4. रंग मार्तंड (Ranga Maarthaanda): यह फिल्म प्रसिद्ध मराठी नाटक नटसम्राट का तेलुगु वर्जन है. मराठी में नटसम्राट नाम से बनी फिल्म में नाना पाटेकर (Nana Patekar) थे. रंग मार्तंड प्रकाश राज (Prakash Raj) और राम्या कृष्णन लीड रोल में थे. फिल्म एक दिग्गज थिएटर आर्टिस्ट की कहानी है, जो अभिनय से रिटायरमेंट के बाद अपनी संपत्ति बच्चों में बांट देता है. लेकिन फिर बच्चे उससे दुर्व्यवहार करने लगते हैं. फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर है. इसकी आईएमडीबी रेटिंग 8.2 है.
5. बालागम (Balagam): यह तेलंगाना के एक छोटे शहर की पृष्ठभूमि की कहानी है. एक परिवार के मुखिया के निधन के बाद कैसे एक व्यक्ति उस परिवार का फायदा उठाकर अपनी मुश्किलें आसान करने की कोशिश करता है. यह फैमिली ड्रामा (Family Drama) है, जिसमें हल्की कॉमिक टोन और इमोशन का इस्तेमाल किया गया है. यह तेलुगु फिल्म है. फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर है. इसकी आईएमडीबी रेटिंग 8.1 है.