सान्या मल्होत्रा ने एक पॉडकास्ट शो पर बताया कि अपने एक्टिंग के सफर में उन्हें कास्टिंग डायरेक्टर की ऊट-पटांग बातों को सुनना पड़ा है. साथ ही उनकी मां उनके करियर के सपोर्ट में नहीं थीं. सान्या ने बताया कि उन्हें खुद पर भरोसा था कि वो बतौर एक्टर या डांसर अपना करियर बनाना चाहती हैं. लेकिन उनकी मां को ये मंजूर नहीं था.

सान्या मल्होत्रा

aajtak.in

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2024,
  • (अपडेटेड 16 मई 2024, 1:16 PM IST)

बॉलीवुड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ने अपने एक्टिंग करियर में झेली दिक्कतों के बारे में बात की है. एक्ट्रेस ने एक पॉडकास्ट शो पर बताया कि अपने एक्टिंग के सफर में उन्हें कास्टिंग डायरेक्टर की ऊट-पटांग बातों को सुनना पड़ा है. साथ ही उनकी मां उनके करियर के सपोर्ट में नहीं थीं. सान्या ने बताया कि उन्हें खुद पर भरोसा था कि वो बतौर एक्टर या डांसर अपना करियर बनाना चाहती हैं. लेकिन उनकी मां को ये मंजूर नहीं था. ऐसे में मां उनकी सोच को बदलने के लिए उन्हें पंडितों के पास लेकर जाती थीं.

ADVERTISEMENT

PlayUnmute

Loaded: 1.02%Fullscreen

कास्टिंग डायरेक्टर ने कही ये बात

इंटरनेट सेलिब्रिटी उर्फी जावेद की पॉडकास्ट में बात करते हुए, सान्या मल्होत्रा ने अपने कॉन्फिडेंस के बारे में बात जिसकी वजह से उन्होंने मुंबई में एक्टिंग जॉब ढूंढने की शुरुआत की थी. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें अपने टैलेंट पर इतना विश्वास था कि वो अपने ऑडिशन के लिए बिना मेकअप के चली जाती थीं. जब उनसे पिछले कुछ सालों में हुए खराब एक्सपीरियंस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘जॉ रिकंस्ट्रक्शन (जबड़े का ऑपरेशन). मुझे अभी भी याद हैं और मेरा रिएक्शन था- क्या?’

सम्बंधित ख़बरें

Sanya Malhotra sister wedding
रुख्सती में नहीं रुके आंसू, दिल जीत लेंगी शादी की तस्वीरें 

विक्की कौशल
First Review: विक्की के मुरीद हुए अभिषेक, रो पड़े भाई, बताया कैसी है फ‍िल्म  

विक्की कौशल, सुनील ग्रोवर
Sahitya Aajtak 2023: सैम बहादुर ने हाई किया जोश, रूह तक पहुंची अदनान सामी की आवाज… स‍ितारों से सजा ‘साह‍ित्य आजतक’ का मंच 

sanya malhotra sahitya aajtak
साहित्य आजतक: सान्या मल्होत्रा को कैसे मिली फिल्म ‘दंगल’? एक्ट्रेस ने बताए दिलचस्प किस्से 

सान्या मल्होत्रा
दंगल के लिए कटवाए बाल, लोग समझते थे लड़का, मारते थे धक्का: सान्या मल्होत्रा  

हेल्थ इश्यू से गुजर रहीं सान्या

सान्या मल्होत्रा ने कहा, ‘वो अब कुछ नहीं कहते. लेकिन मुझे पता है कि मैं परफेक्ट हूं. मैं इतनी कॉन्फिडेंट हूं कि आपको बता नहीं सकती. लेकिन हां, इसमें उतार चढ़ाव होता रहता है. खासतौर पर पीरियड्स के दौरान. मुझे एंडोमेट्रियोसिस भी है. मेरी ओवरी में सिस्ट है. पर जब मैं मुंबई आई तब मैं बहुत कॉन्फिडेंट थी. मैं ऑडिशन देने बिना हेयर और मेकअप के जाया करती थी. मुझे पता था कि मैं अपने एक्टिंग टैलेंट के दम पर जरूर सेलेक्ट हो जाऊंगी. स्कूल में जरूर मेरे चेहरे पर मूंछें हुआ करती थीं. एक लड़के ने इसकी वजह से मेरा मजाक भी उड़ाया था. तब मैंने उसे जवाब दिया था- ‘खैर तुम्हारे पास नहीं है.’ उस उम्र में भी मुझे विश्वास था कि मैं हीरोइन बनूंगी.’

ADVERTISEMENT

https://642a54991af1ce06fe0023f32c37f0f7.safeframe.googlesyndication.com/safeframe/1-0-40/html/container.html

मां ने नहीं किया सपोर्ट

सान्या से पूछा गया कि क्या उनके पेरेंट्स ने उन्हें सपोर्ट किया या फिर कोई रुकावट लगाई? इसपर उन्होंने कहा, ‘वो दोनों ही काफी प्रोत्साहित करते थे. लेकिन मेरी मां की एक शर्त कि मैं पहले अपनी पढ़ाई पूरी करूं. वह चाहती थीं कि मैं अपनी पोस्ट-ग्रेजुएशन कम्पलीट कर लूं. सरप्राइज की बात ये है कि मेरे पिता ज्यादा इनकरेज करते थे. मेरी मां मुझे कम से कम 3 पंडितों के पास लेकर गयी थीं. उन सभी का कहना था कि मुझे एक्टिंग नहीं करना चाहिए और ये मेरे लिए सही लाइन नहीं है. उन्होंने मेरी मां से कहा था कि मैं इकनॉमिक्स पढ़ूंगी और बैंक में नौकरी करूंगी. मैंने कहा था कि ‘ये नामुमकिन है’. 

सान्या मल्होत्रा ने साल 2016 में फिल्म ‘दंगल’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई. इसके बाद सान्या को फिल्म ‘फोटोग्राफ’, ‘पटाखा’, ‘बधाई हो’, ‘पगलेट’ जैसी फिल्मों में देखा गया. साल 2023 में सान्या ब्लॉकबस्टर हिट ‘जवान’, ‘कटहल’ और ‘सैम बहादुर’ में देखा गया था. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *