झील मेहता लंबे समय से आदित्य दुबे को डेट कर रही थीं. कुछ महीने पहले ही बॉयफ्रेंड ने उन्हें सरप्राइज देते हुए प्रपोज किया था. लेकिन अब झील ने उन्हें प्रपोज कर डाला है. और इस ड्रीमी प्रपोजल की फोटोज उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.

बधाई हो बधाई! तारक मेहता का उल्टा चश्मा की सोनू यानी झील मेहता जल्द ही शादी करने वाली हैं. एक्ट्रेस लंबे समय से इंडस्ट्री से दूर हैं. वो अपने सपनों के राजकुमार संग जिंदगी बिताने की प्लानिंग में हैं. झील ने अपने इंस्टाग्राम पर नई फोटोज शेयर कर इसकी झलक दिखाई. झील अपने होने वाले पति संग रोमांटिक होती दिखीं.
ADVERTISEMENT
झील की ड्रीमी फोटोज
झील मेहता लंबे समय से आदित्य दुबे को डेट कर रही थीं. कुछ महीने पहले ही बॉयफ्रेंड ने उन्हें सरप्राइज देते हुए प्रपोज किया था. लेकिन अब झील ने उन्हें प्रपोज कर डाला है. और इस ड्रीमी प्रपोजल की फोटोज उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की. झील ने फोटोज शेयर कर लिखा- जब मैं तुम्हारे साथ में होती हूं तो वे तितलियां बन जाती हैं. बार-बार एकलौता सच यही कि सब कुछ घूम फिर कर आपके पास वापस आ जाता है. इसके बाद पोस्ट की पांचवी फोटो के बारे में बताते हुए लिखा कि और ये हो गया. मेरे सपनों को सच करने का शुक्रिया.
https://www.instagram.com/p/C60324Lt9Ev/embed/captioned/?cr=1&v=14&wp=540&rd=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in&rp=%2Fentertainment%2Ftelevision%2Fstory%2Ftaarak-mehta-ka-ooltah-chashmah-sonu-aka-jheel-mehta-proposed-boyfriend-aditya-for-marriage-romantic-photos-wedding-tmova-1942616-2024-05-12#%7B%22ci%22%3A0%2C%22os%22%3A749.8000000119209%2C%22ls%22%3A162%2C%22le%22%3A743.5%7D
फोटोज में झील बॉयफ्रेंड संग रोमांटिक होती दिख रही हैं. व्हाइट मिडी ड्रेस में झील बेहद खूबसूरत लग रही हैं. एक्ट्रेस ने घुटनों के बल पर बैठकर आदित्य को प्रपोज किया और उन्हें डायमंड रिंग पहनाई. समंदर किनारे के कपल का ये रोमांटिक अंदाज फैंस का दिल जीत रहा है. तस्वीरों में दोनों को एक दूसरे के गले लगे, हाथ थामें देखा जा सकता है. कपल के समंदर किनारे की इन तस्वीरों ने फैंस को बेहद इम्प्रेस कर दिया है.
सोनू के पीछे पड़े तारक मेहता… फैंस
फोटोज पर तारक मेहता…सीरियल की कोमल भाभी यानी एक्ट्रेस अंबिका समेत सभी फैंस कमेंट कर दोनों को बधाई दे रहे हैं. वहीं की यूजर्स मजे लेते हुए लिख रहे हैं- हेलो सोनू मैं टप्पू का दोस्त हूं. वो कहीं मिल नहीं रहा है. तो कुछ और ने लिखा- टप्पू छत से कूदने जा रहा है. प्लीज कॉल कर के उसे रोक लो. कमेंट सेक्शन में तारक मेहता…मीम्स की भरमार लग गई है.
बता दें, झील ने 2008 में तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में सबसे पहली सोनू का रोल निभाया था. इसके बाद एक्ट्रेस ने पढ़ाई का हवाला देते हुए शो छोड़ दिया था. झील अब इंडस्ट्री से दूर अपना बिजनेस करती हैं. वो सेफ स्टूडेंट हाउसिंग नाम की कंपनी चलाती हैं, जो बाहर से आए बच्चों को मुंबई में सेफ घर दिलाने का काम करती है. वहीं झील के होने वाले पति आदित्य गेमिंग इंडस्ट्री से जुड़े हैं. झील ने अक्सर ही आदित्य संग लवी डवी फोटोज पोस्ट करती रहती हैं. कपल ने अभी तक अपनी शादी की फाइनल डेट रिवील नहीं की है.