Kiara Advani ने शादी के बाद अपने पहले करवा चौथ की फोटो जैसे ही शेयर की वो वायरल हो गई. इस फोटो में एक्ट्रेस कैमरे के सामने सिद्धार्थ को छलनी से निहारती दिखीं. इस फोटो को सिद्धार्थ ने शेयर किया है.

Kiara Sidharth Karwa Chauth: कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जब से पहले करवा चौथ की फोटो शेयर की है लोग दीवाने हो गए हैं. इस फोटो में कियारा बला की खूबसूरत लग रही हैं तो वहीं सिद्धार्थ अपनी बीवी को बस एक टक निहारते नजर आ रहे हैं. इस फोटो पर ना केवल सेलेब्स बल्कि फैंस भी प्यार बरसा रहे हैं.

पिंक सूट में कियारा

अपने पहले करवा चौथ पर कियारा आडवाणी ने पिंक कलर का सूट पहना. इस पिंक सूट के साथ कियारा कान में हैवी इयररिंग्स, सटल मेकअप और बालों को ओपन किए हुए दिखीं. एक्ट्रेस ने फोटो में इतनी ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं कि तस्वीर से नजरें हटाना मुश्किल हो रहा है.

छलनी से सिद्धार्थ को देखा
इस फोटो में कियारा सूट पहनकर खिलखिलाते चेहरे के साथ पति सिद्धार्थ मल्होत्रा को छलनी से देखती नजर आ रही हैं. तस्वीर में एक्ट्रेस के चेहरे पर एक्साइटमेंट और खुशी साफ दिखी.

सब कुछ भूल बैठे सिद्धार्थ
जहां एक ओर कियारा सिद्धार्थ को प्यार भरी नजरों से देखती दिखीं तो वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी बीवी को एक टक देखते नजर आए. इस फोटो को सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. फोटो को शेयर कर कैप्शन में लिखा- ‘ब्लेस्ड.’ इस फोटो को एक्टर ने जैसे ही शेयर किया तो करण जौहर ने हार्ट वाला आइकन शेयर किया. 

इसी साल हुई शादी
कियारा और सिद्धार्थ की शादी इसी साल 7 फरवरी को हुई थी. शादी के बाद इन दोनों सितारों का करवा चौथ का ये पहला व्रत है. कियारा करवा चौथ से 3 दिन पहले ही अपने ससुराल दिल्ली रवाना हो गई थीं. वहीं पर एक्ट्रेस ने अपने ससुराल वालों के साथ करवा चौथ को सेलिब्रेट किया. ये दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. यहां तक कि एक साथ की लगातार फोटो शेयर कर फैंस का दिल भी जीत लेते हैं.