Israel Hamas War: संयुक्त राष्ट्र के स्वतंत्र विशेषज्ञों के एक समूह ने गुरुवार को गाजा में मानवीय युद्धविराम की अपील करते हुए कहा कि युद्धग्रस्त क्षेत्र में फिलिस्तीनियों के लिए समय समाप्त हो रहा है, जो नरसंहार के गंभीर खतरे में हैं.

World News in Hindi: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार गाजा में किसी भी अस्थायी युद्धविराम का विरोध करती है जब तक कि हमास सभी बंधकों को मुक्त नहीं कर देता. उन्होंने यह भी कहा कि वह गाजा में ईंधन के प्रवेश को रोकना जारी रखेगा. इजरायल दौरे पर आए अमेरिकी के विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन से मुलाकात के कुछ देर बाद नेतन्याहूं ने यह बयान दिया. 

नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल ने ‘अपनी पूरी ताकत’ के साथ लड़ाई जारी रखी है और वह ‘एक ऐसे अस्थायी संघर्ष-विराम से इनकार करता है, जिसमें उसके बंधकों की रिहाई शामिल नहीं है.’ उन्होंने कहा, ‘इजरायल गाजा पट्टी में ईंधन की अनुमति नहीं देगा और गाजा पट्टी में फंड्स ट्रांसफर करने पर आपत्ति जताता रहेगा.’

यूएन एक्सपर्ट्स ने की थी युद्धविराम की अपील
गुरुवार को, संयुक्त राष्ट्र के स्वतंत्र विशेषज्ञों के एक समूह ने गाजा में मानवीय युद्धविराम की अपील करते हुए कहा कि युद्धग्रस्त क्षेत्र में फिलिस्तीनियों के लिए समय समाप्त हो रहा है, जो नरसंहार के गंभीर खतरे में हैं.

विशेषज्ञों के समूह ने एक बयान में कहा, ‘हम आश्वस्त हैं कि फिलिस्तीनी लोगों पर नरसंहार का गंभीर खतरा है. हम यह सुनिश्चित करने के लिए मानवीय युद्धविराम की मांग करते हैं कि सहायता उन लोगों तक पहुंचे जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है.’

पिछले हफ्ते, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने भी बंधकों की ‘तत्काल’ रिहाई और मानवीय युद्धविराम की अपील की थी. गुतारेस ने अपनी नेपाल यात्रा के दौरान कहा, ‘मैं तत्काल मानवीय युद्धविराम, सभी बंधकों की बिना शर्त रिहाई और गाजा के लोगों की जरूरतों को पूरा करने वाले पैमाने पर निरंतर मानवीय राहत की डिलीवरी के लिए अपनी अपील दोहराता हूं.’

यूएन चीफ ने कहा, ‘हमें गाजा, इज़राइल के लोगों और दुनिया भर में प्रभावित लोगों के लिए इस दुःस्वप्न को समाप्त करने के लिए एकजुट होना चाहिए.’