कौन है रॉबर्ट फिको? जिन पर दिनदहाड़े बरसाई गईं गोलियां, अब कैसी है हालत

 Updated on 16 May, 2024 11:48 AM IST BY NEWSBULLETIN24X7.COM

KooApp

       

स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको पर राजधानी ब्राटीस्लावा के हैंडलोवा शहर में कई गोलियां बरसाईं गई। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्लोवाक गणराज्य के विदेश मंत्री जुराज ब्लानार ने इस बात की पुष्टि की कि प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको पर जानलेवा हमला हुआ है। बता दें कि रॉबर्ट फिको पिछले साल अक्तूबर में चौथी बार सत्ता संभालीं। सत्ता संभालने के बाद ही उन्होंने देश की विदेश नीति को रूसी समर्थक विचारों की तरफ मोड़ दिया। अपने वर्तमान कार्यकाल के दौरान प्रधानमंत्री फिको ने यूक्रेन के बारे में कई भड़काऊ बयान दिए। अपने इन भड़काऊ बयानों के कारण ही उन्होंने दुनिया का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया। स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री ने रूस-यूक्रेन संघर्ष को खत्म करने के लिए कीव से मॉस्को को क्षेत्र सौंपने के लिए भी आह्वान किया था, जिसे यूक्रेन ने खारिज कर दिया। बता दें कि स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि गोलीबारी करने वाले संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है। दुनियाभर के नेताओं ने स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको पर हमले की निंदा की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। फिको की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। 

पांच बिंदुओं में जानें स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री के बारे में सब कुछ

  • रॉबर्ट फिको का जन्म 15 सितंबर 1964 को हुआ था। उन्होंने वकील स्वेतलाना फिकोवा से शादी की, जिनसे उन्हें एक बेटा भी हुआ। हालांकि, स्वेतलाना ने मीडिया को बताया कि वे दोनों अब अलग हो चुके हैं। 
  • स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री  तेज कारों और फुटबॉल में दिलचस्पी रखते हैं। उन्हें महंगी घड़ियों का भी शौक है। वह अंग्रेजी में भी निपुण हैं। 
  • 2018 में एक पत्रकार की हत्या के बाद उच्च स्तर पर भ्रष्टाचार उजागर हुआ, जिसके बाद फिको को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था। लेकिन बाद में वह अपने पद पर वापस आ गए। 
  • प्रधानमंत्री फिको ने कई विवादास्पद बदलाव भी किए, जिनके चलते देशभर में जबरदस्त प्रदर्शन हुए। इनमें मीडिया से जुड़े एक कानून में बदलाव भी शामिल है। आलोचकों का कहना है कि इससे स्लोवाकिया में सार्वजनिक टीवी और रेडियो की निष्पक्षता पर असर पड़ेगा।
  • प्रधानमंत्री फिको का पसंदीदा कहावत है- ‘धैर्य हमेशा लाल गुलाब लाता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *