नई दिल्ली. वर्ल्ड कप 2023 की बात करें, तो भारतीय टीम ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया अब तक अपराजेय है और लगातार 8 मुकाबले जीत चुकी है. रोहित शर्मा की अगुआई में टीम का पॉइंट टेबल में टॉप पर रहना तय है. ऐसे में टीम सेमीफाइनल में पाकिस्तान से भिड़ सकती है. लेकिन कप्तान रोहित नहीं चाहेंगे कि नॉकआउट मैच में टीम बाबर आजम एंड कंपनी के सामने उतरे. भारतीय टीम सेमीफाइनल में पाकिस्तान के अलावा न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान से भिड़ सकती है. मल्टीनेशन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया का प्रदर्शन पाकिस्तान के खिलाफ खराब रहा है | टीम इंडिया राउंड रॉबिन के अपने अंतिम मैच में 12 नवंबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ उतरेगी |

मल्टीनेशन टूर्नामेंट यानी वह टूर्नामेंट जिसमें 3 या उससे अधिक टीमें उतरती हैं | मल्टीनेशनल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल की बात करें, तो भारत और पाकिस्तान 12 बार आमने-सामने हुए हैं | 8 मैच पाकिस्तान की टीम जीतने में सफल हुई है. दूसरी ओर टीम इंडिया सिर्फ 4 ही मैच जीत सकी है | दोनों टीमें अंतिम बार किसी मल्टीनेशन टूर्नामेंट के नॉकआउट राउंड में 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी में आमने-सामने हुई थीं | फाइनल में पाकिस्तान ने टीम इंडिया पर 180 रन से बड़ी जीत दर्ज की थी | मैच में फखर जमां शतक के दम पर पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 338 रन बनाए थे | जवाब में भारतीय टीम 158 रन बनाकर सिमट गई थी |

पहली बार 1985 में हुए आमने-सामने
मल्टीनेशन टूर्नामेंट की बात करें, तो भारत और पाकिस्तान पहली बार 1985 में वर्ल्ड सीरीज के फाइनल में आमने-सामने हुए थे | सुनील गावस्कर की कप्तानी में टीम इंडिया ने 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की | जावेद मियांदाद की अगुआई में पाकिस्तान की टीम मेलबर्न में खेले गए मैच में पहले खेलते हुए सिर्फ 176 रन ही बना सकी थी | जवाब में भारत ने लक्ष्य को 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया था | रवि शास्त्री प्लेयर ऑफ द मैच के अलावा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी रहे. फाइनल में शास्त्री ने नाबाद 67 रन बनाए | वहीं टूर्नामेंट में 182 रन बनाने के अलावा बतौर बाएं हाथ के स्पिनर 8 विकेट भी झटके |

लगातार 3 मैच पाकिस्तान ने जीते
पहली हार के बाद पाकिस्तान ने अगले तीनों नॉकआउट के मैच भारत के खिलाफ जीते | 1986 में एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को एक विकेट से, 1991 में विल्स ट्रॉफी के फाइनल में 72 रन से और 1994 में एशिया कप के फाइनल में 39 रन से मात दी |1998 में इंडिपेंडेंस कप के पहले फाइनल में भारत जीता | 16 जनवरी को दूसरा फाइनल पाकिस्तान ने जीता | 18 जनवरी 1998 में खेले गए तीसरे फाइनल में भारत को 3 विकेट से जीत मिली|

123 रन से बड़ी जीत मिली
4 अप्रैल 1999 को पेप्सी कप के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत पर 123 रन से जीत दर्ज की | पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 291 रन बनाए | इंजमाम उल हक ने 91 रन बनाए | जवाब में भारतीय टीम 168 रन पर सिमट गई | अजहर महमूद ने 5 विकेट झटके | अप्रैल 1999 में ही कोका कोला कप के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत पर 8 विकेट से एक और बड़ी जीत दर्ज की | 2008 में बांग्लादेश में खेले गए मल्टीनेशन टूर्नामेंट के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को 25 रने से हराया |

इसके बाद भारत और पाकिस्तान 2011 में वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में आमने-सामने आए | मोहाली में खेले गए मुकाबले में भारत को 29 रन से जीत मिली | सचिन तेंदुलकर के 85 रन के सहारे भारत ने पहले खेलते हुए 260 रन बनाए थे | जवाब में पाकिस्तान की टीम 231 रन पर सिमट गई | फिर 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में सरफराज अहमद की कप्तानी में पाकिस्तान ने भारत को हराकर बदला ले लिया | अब 6 साल बाद एक बार फिर भारत और पाकिस्तान आमने-सामने आ सकते हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *