Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 के घर में नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. नॉमिनेशन टास्क में भी बिग बॉस ने एक नया ट्विस्ट डाल दिया है. उन्होंने दिमाग के घरवालों को एक एडवांटेज दे दिया है

Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 के घर में जब-जब नॉमिनेशन टास्क हुआ है, खूब हंगामा हुआ है. अब इस बार भी घरवालों के बीच अनबन देखने को मिलेगी. नॉमिनेशन टास्क से जुड़े प्रोमो भी सामने आ गए हैं. इस टास्क के लिए बिग बॉस ने दिल और दम के घरवालों को एक साथ बुलाया. वहीं दिमाग के घरवालों को अलग बुलाया है.

बिग बॉस के घर में नॉमिनेशन टास्क हुआ. इस टास्क को समझाते हुए बिग बॉस दिल और दम के घरवालों से कहते हैं- आज आपको अपने मकान के उन दो सदस्यों के नाम बताने होंगे जिन्हें आप नॉमिनेट करना चाहते हैं. नील अंकिता का, वहीं अभिषेक ऐश्वर्या का, ईशा अंकिता और नील का नाम लेते हैं. 

दिमाग के घरवालों को मिला एडवांटेज

वहीं इसके बाद बिग बॉस मकान नंबर 2 दिमाग के घर को एक टास्क देते हैं. बिग बॉस कहते हैं- आप सबको ये बताना होगा कि दिल और दम के घर में नॉमिनेटेड सदस्य कौन हैं. अगर आपके अनुमान सहीं होंगे तो आपमें से कोई भी नॉमिनेट नहीं होगा. 

बता दें कि बिग बॉस 17 में तीन घर बने हैं, जिनके नाम हैं दिल, दिमाग और दम. दिमाग के घरवालों को बिग बॉस ने खास पावर दी हुई है. ज्यादातर एडवांटेज दिमाग के घरवालों को ही मिलते हैं.

अंकिता-विक्की और नील-ऐश्वर्या के बीच हुई झड़प

नॉमिनेशन की वजह से घर में काफी हंगामा देखने को मिला. बिग बॉस के कपल अंकिता लोखंडे-विक्की जैन और नील भट्ट-ऐश्वर्या शर्मा के बीच में लड़ाई हुई. विक्की ऐश्वर्या से पूछते भी हैं कि तुमने नॉमिनेशन में मेरा नाम क्यों लिया. वहीं नील भट्ट और अंकिता के बीच में भी भयंकर झगड़ा देखने को मिलता है. नील भट्ट गुस्से में आपा खोते नजर आते हैं.