
एंजोलो मैथ्यूज ने मैच के बाद टाइमआउट मामले पर सफाई दी है l उन्होंने कहा कि आज से पहले वह शाकिब अल हसन और बांग्लादेश का बहुत सम्मान करते थे लेकिन इस घटना के बाद अब उनके दिल में बांग्लादेशी कप्तान के लिए कोई जगह नहीं है l दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया यह मुकाबला क्रिकेट इतिहास के बुरे दिनों में दर्ज हो गया l
नई दिल्ली. श्रीलंका के अनुभवी हरफनमौला एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) को बांग्लादेश (BAN vs SL) के खिलाफ मुकाबले में टाइम आउट दिया गया l मतलब ये कि वह एक भी गेंद खेले बिना क्रीज से पवेलियन लौट गए l मैथ्यूज को टाइम आउट कराने में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) का बड़ा हाथ रहा l मैथ्यूज ने शाकिब की इस हरकत को शर्मनाक बताया l हालांकि दूसरी ओर, शाकिब को इसका कोई मलाल नहीं एंजेलो मैथ्यूज इंटरनेशनल क्रिकेट में टाइम आउट होने वाले पहले बैटर बने l यह घटना श्रीलंकाई पारी की 25वें ओवर में घटी l मैथ्यूज तय नियम के भीतर क्रीज पर पहुंच चुके थे l जैसे ही वह क्रीज पर पहुंचे और हेलमेट लगाने लगे तो हेलमेट का स्ट्रैप टूट गया l उन्होंने ड्रेसिंग रूम से दूसरा हेलमेट लाने का इशारा किया लेकिन इसमें दो मिनट से अधिक का समय लग गया l इस बीच शाकिब ने मैथ्यूज के खिलाफ टाइम आउट की अपील की और अंपायर मराइस इरासमस ने उन्हें आउट करार दे दिया.है l शाकिब ने मैच के बाद कहा कि यह नियमों के अनुसार है, इसलिए उन्हें इसका पछतावा नहीं है l