Diwali Bhojpuri Song: दिवाली के मौके पर खेसारी लाल यादव का ये भोजपुरी गाना कमाल है जो वाकई गरदा उड़ा देगा.

Khesari Lal Yadav Bhojpuri Song: दिवाली वाला हफ्ता है लिहाजा रौनक हर जगह देखने को मिल रही है. हर कोई दिवाली की तैयारी में जुटा है. कुछ ऐसे भी होंगे जो दिवाली सॉन्ग की तैयारी कर रहा है अगर आप दिवाली पर सुन सकें ऐसे भोजपुरी गाने ढूंढ रहे हैं तो एक गाना हम आपके लिए लेकर आए हैं. खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का ये सुपरहिट गाना सुनते ही आप भी पूरी तरह पार्टी के मूड में आ जाएंगे.
खेसारी लाल यादव के ज्यादातर गाने हिट ही रहते हैं जिन्हें लोग बड़े ही चाव से सुनते हैं. अब दिवाली पर उनका ये बेस्ट सॉन्ग भी हमे ढूंढ निलाका है. पटाखा मुड़ी पे फोरबे एक धमाल सॉन्ग है जिसका लाउड साउंड और बोल इसे दिवाली के लिए एक दम बेस्ट बना देते हैं. इस गाने में खुद खेसारी लाल यादव नजर भी आ रहे हैं और जमकर डांस भी कर रहे हैं.
सालों से कायम है खेसारी का जलवा
भोजपुरी अभिनेता और सिंगर खेसारी लाल यादव को इंडस्ट्री में कई साल हो चुके हैं और कई सालों से उनका दबदबा कायम है. आज भी उनके गाने खूब धूम मचाते हैं. हाल ही में उनका सजनवा सॉन्ग काफी छाया हुआ है. ये गाना हाल ही में रिलीज हुआ है. वैसे ये कोई पहली बार नहीं बल्कि भोजपुरी इंडस्ट्री में खेसारी का जलवा ही ऐसा है कि उनका हर गाना रिलीज होते ही छा जाता है और ट्रेंड करने लगता है.
सिंगर ही नहीं एक्टर भी कमाल हैं खेसारी
बेहद हुनरबाज हैं खेसारी जिन्हें सिंगिंग में तो अलग मुकाम हासिल है ही साथ ही एक्टिंग में भी वो किसी से कम नहीं हैं. उनकी फिल्में जबरदस्त हिट रहती हैं और सिनेमाघरों में खूब गरदा उड़ाती हैं. काजल राघवानी से लेकर आम्रपाली दुबे संग हिट फिल्में देने वाले खेसारी के नाम की तूती बोलती है.