Fukrey 3 OTT: एक तरफ दिवाली नजदीक आ रही, दूसरी तरफ देश के पांच राज्यों में चुनाव (Elections 2023) का भी माहौल है. फुकरे सीरीज की तीसरी फिल्म में हंसी-मजाक के साथ चुनाव की उठा-पटक भी है. यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने लगी है. जानिए डीटेल्स…

Diwali 2023: फुकरे सीरीजी की तीसरी फिल्म ‘फुकरे 3’ अब ओटीटी पर स्ट्रीम होने लगी है. फिल्म 28 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. निर्माता फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और रितेश सिधवानी की प्रोडक्शन कंपनी एक्सेल की यह कॉमेडी वर्ल्ड बॉक्स ऑफिस पर 127 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब रही. इस फिल्म निर्माताओं की दिवाली मना दी है. असल में फुकरे और फुकरे रिटर्न्स जैसी फिल्मों की इस तीसरी कड़ी को पिछली दो फिल्मों का फायदा मिला. उन फिल्मों को देखने वाले दर्शक सिनेमाघरों में गए. जो नहीं गए थे, वे इसका ओटीटी पर इंतजार कर रहे हैं.

लोगों की शिकायत

अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जो लोग सिनेमाघरों में इस फिल्म को देखने से चूक गए थे, तो फुकरे 3 अब अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म स्ट्रीमिंग शुरू हो गई है. हालांकि अगर आप दिवाली के इस मौसम में परिवार के साथ फिल्म देखना चाहते हैं, तो फिलहाल 349 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. वजह यह कि फुकरे 3 को अभी पर केवल किराये/पीपीवी आधार पर रिलीज किया गया है. हालांकि लोगों को ओटीटी प्लेटफॉर्मों के इस रवैये से गंभीर शिकायत है कि सब्सक्रिप्शन होने के बावजूद उन्हें कुछ फिल्मों के लिए शुरुआत में अलग से पैसे खर्च करने पड़ते हैं. लेकिन लोकप्रिय फिल्मों को लेकर अभी इन प्लेटफॉर्मों का यही रवैया है. लेकिन इतना तय है कि दिवाली के बाद के हफ्तों में यह फिल्म सब्सक्रिप्शन धारकों के लिए मुफ्त हो जाएगी.

तीन दोस्त और चालाक भोली
फुकरे 3 तीन दोस्तों  हनी (पुलकित सम्राट), चूचा (वरुण शर्मा) और लाली (मनजोत सिंह) की कहानी है. जिसमें वे भोली पंजाबन (रिचा चड्ढा) से टक्कर लेते हैं. भोली जब दिल्ली में मंत्री बनने के इरादे से चुनाव लड़ने के लिए उतरती है, तो हनी-लाली और पंडितजी (पंकज त्रिपाठी) चूचा को उसके खिलाफ खड़ा कर देते हैं. जबकि चूचा का दिल भोली के लिए धड़कता है. चूचा को चुनाव जीतने से रोकने के लिए, चालाक भोली क्या योजना बनाती है और क्या होगा इस चुनाव का नतीजा, यही फुकरे 3 में आप देख सकते हैं. फुकरे 3 का निर्देशन मृगदीप लांबा ने किया है. उन्होंने ही पहली दो फुकरे फिल्मों (Fukrey Films) का भी निर्देशन किया था.