Mr and Mrs Mahi Movie: करण जौहर ने अपनी एक और फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही की रिलीज डेट को बदल दिया है और इसकी वजह भी उन्हीं की दूसरी फिल्म है.

Janhvi Kapoor and Rajkummar Rao Movie: रूही में हॉरर कॉमेडी कर हर किसी को खूब हंसाने वाली जोड़ी फिर से पर्दे पर लौट रही है. फिल्म का नाम है मिस्टर एंड मिसेज माही (Mr and Mrs Mahi) जिसकी रिलीज एक बार फिर बदल गई है. अब फिल्म तय तारीख से 34 दिन बार रिलीज होगी. करण जौहर (Karan Johar) ने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी. फिल्म का पोस्टर शेयर कर बताया कि अब फिल्म अपकमिंग मार्च में नहीं बल्कि 19 अप्रैल, 2024 को रिलीज होगी. 

इस फिल्म में दूसरी बार जाह्नवी और राजकुमार की जोड़ी दिखेगी. इस फिल्म की अनाउंसमेंट 2021 में हुई थी और पिछले साल ही इसकी शूटिंग भी पूरी हो चुकी है लेकिन अभी तक इसकी रिलीज अटकी है. कुछ समय पहले इसकी रिलीज 15 मार्च फाइनल हुई थी लेकिन अब इसे अप्रैल कर दिया गया है. फिल्म की कहानी क्या है इसे लेकर कुछ भी रिवील नहीं किया गया है लेकिन नाम से लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि इसका कनेक्शन महेंद्र सिंह धोनी से है. 

जाह्नवी के करियर की है सातवीं फिल्म
जाह्नवी ने 2018 में धड़क से करियर का आगाज किया जिसके बाद से उनकी आई 5 फिल्मों में से ज्यादातर ओटीटी पर ही रिलीज हुई हैं. ऐसे में मिस्टर एंड मिसेज माही से उन्हें काफी उम्मीद है. ये उनके करियर में टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकती है. हालांकि सभी की नजरें इस वक्त देवरा पर भी है जिसने वो जूनियर एनटीआर संग स्क्रीन शेयर करेंगी.  

इस वजह से बदली है डेट
जिस तारीख को पहले मिस्टर एंड मिसेज माही रिलीज होनी थी उसी तारीख को अब करण जौहर अपनी फिल्म योद्धा रिलीज करने जा रहे हैं. 2 दिन पहले ही इसकी रिलीज डेट लॉक की गई और सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी शेयर की गई. यही वजह है कि जाह्नवी-राजकुमार की फिल्म की डेट को आगे बढ़ा दिया गया है. इससे पहले योद्धा का क्लैश दिसंबर में कैटरीना कैफ की मैरी क्रिसमस से होने जा रहा था और करण किसी भी तरह के क्लैश से बचना चाह रहे हैं.