
SA vs NED: ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम में साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच टक्कर होगी।
जहां एक तरफ इस मैच में साउथ अफ्रीका लगातार अपना तीसरा मैच जीतकर नंबर 1 का ताज पहनना चाहेगी, तो वहीं नीदरलैंड्स भी चाहेगी की वो अपनी पहली जीत दर्ज करे।
धर्मशाला स्टेडियम में पिच कैसी?
पिच की बात करें, तो धर्मशाला की पिच पर तेज़ गेंदबाजों के फायदा मिलता है। यहां पर बाउंस अच्छा होता है, जिसके चलते तेज़ गेंदबाजों को विकेट से काफी मदद मिलती है। साउथ अफ्रीका की टीम में तबरेज शम्सी की जगह गेराल्ड कोएटजी आ सकते हैं।
वहीं नीदरलैंड्स की टीम में लोगान वैन बीक की वापसी हो सकती है। लोगान वैन बीक हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाए थे। जहां एक तरफ साउथ अफ्रीका नंबर 1 बनना चाहेगा, वहीं दूसरी ओर नीदरलैंड्स कोशिश करेगी की वह अपनी पहली जीत प्राप्त कर सके।
दोनों टीमों का पिछला रिकार्ड
टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका ने अपने पहले मैच में श्रीलंका पर 102 रनों से जीत दर्ज की थी और इसी के साथ दिल्ली में 428 रनों का रिकॉर्ड भी दर्ज किया था। दूसरे मैच में भी साउथ अफ्रीका ने कंगारुओं के खिलाफ 311 रन बनाए थे और उन्हें 177 रनों पर समेटकर शिकस्त दी थी।
मैच में साउथ अफ्रीका का आत्मविश्वास बहुत ऊपर होगा क्योंकि वह विजयरथ पर सवार है, इसलिए नीदरलैंड् को थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
टूर्नामेंट में नीदरलैंड्स ने अपने दोनों मैचों में हार का सामना किया है। उन्हें पहले मैच में पाकिस्तान ने 81 रनों से शिकस्त दी थी तो वहीं दूसरे मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 99 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच के साथ नीदरलैंड्स को अपनी पहली जीत की तलाश होगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
साउथ अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेनम, मार्को यानसेन, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, गेराल्ड कोएत्जी।
नीदरलैंड्स: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डोड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान, विकेटकीपर), साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, रूलोफ वैन डेर मेरवे, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन।