Israel attack on Hezbollah: इजरायल ने हमास के साथ ही हिजबुल्लाह पर भी एक्शन तेज कर दिया है. इस बीच हिजबुल्लाह ने भी वीडियो जारी किया है, जिसमें वो इजरायल पर रॉकेट दाग रहा है. हिजबुल्लाह ने 25 रॉकेट इजरायल की ओर दागे हैं और तीन सुसाइड ड्रोन अटैक किए.

Israel Hamas War Live: हमास के साथ इजरायल का युद्ध लगातार जारी है. इस बीच इजरायल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के सेना मुख्यालय को उड़ाने का दावा किया है. इजरायल ने एक वीडियो जारी कर ये जानकारी दी है. इजरायल ने कहा है कि उसने लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर बमबारी की. हिजबुल्लाह के सेना मुख्यालय समेत कई ठिकानों को तबाह कर दिया. इस बीच हिजबुल्लाह ने भी वीडियो जारी किया है, जिसमें वो इजरायल पर रॉकेट दाग रहा है. हिजबुल्लाह ने 25 रॉकेट इजरायल की ओर दागे हैं और तीन सुसाइड ड्रोन अटैक किए.

हिजबुल्लाह ने उत्तरी इजरायल पर दागी मिसाइल

हिजबुल्लाह मुख्यालय पर इजरायली सेना का हमला

इजरायली सेना ने एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में लेबनान में हिजबुल्लाह मुख्यालय पर हमले को दिखाया गया है. इजरायल ने दावा किया है कि लेबनान में इमारतों पर हमला कर हिजबुल्लाह के ठिकाने नष्ट किए गए हैं. इजरायली सेना ने कहा कि उन्होंने ईरान समर्थित आतंकी समूह के ऑपरेटिव बुनियादी ढांचे पर लड़ाकू जेट, सैन्य टैंक और एक हेलीकॉप्टर के जरिए हमलों का सिलसिला शुरू किया है. ड्रोन के जरिए किए गए इस मिसाइल हमले से हिजबुल्लाह को हुए भारी नुकसान का दावा किया गया है.

ब्रिक्स के मंच तक पहुंचा इजरायल-हमास का मुद्दा

इजरायल और हमास युद्ध का मुद्दा ब्रिक्स के मंच तक पहुंच गया है. दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति ने वर्चुअल बैठक बुलाई. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर भी बैठक में शामिल होंगे. दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति रामफोसा बैठक को शुरुआत करेंगे. इस दौरान सदस्य और आमंत्रित देश गाजा में मौजूदा मानवीय संकट पर बयान देंगे. सम्मेलन में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस भी भी बैठक में शामिल होंगे.

हूती विद्रोहियों ने इजरायल के जहाज को किया अगवा

यमन के हूती विद्रोहियों ने इजरायल के जहाज को अगवा करने का वीडियो सामने आया है. वीडियो में हेलीकॉप्टर से हथियारबंद लोग उतरते दिख रहे हैं. यमन के हूती विद्रोहियों ने 20 नवंबर की वीडियो फुटेज जारी है, जिसमें हथियारबंद लोगों को एक हेलीकॉप्टर से उतरते और दक्षिणी लाल सागर में एक मालवाहक जहाज को अगवा करते हुए दिखाया गया है. ये फुटेज ईरान समर्थित ग्रुप ने जहाज को अगवा करने के एक दिन बाद एक टीवी चैनल को जारी किया गया था, जिनका दावा था कि जहाज इजरायल से जुड़ा था. हालांकि, इजरायल ने अगवा किए जहाज को ब्रिटिश स्वामित्व वाला बताया है जिसे जापान की कंपनी चलाती है.