French love story : अपनी प्रेम कहानी के बारे में फ्रेंच प्रेसिडेंट की पत्नी ब्रिगेटी ने बताया कि मुलाकात के शुरुआती दिनों में वो अपने फ्यूचर को लेकर परेशान रहती थीं. उन्हें डर था कि कहीं स्कूल से निकलने के बाद मैक्रो अपनी उम्र की किसी लड़की से प्यार न कर बैठें.

Emmanuel Macron Brigitte Macron love story : ‘न उम्र की सीमा हो, न जन्म का हो बंधन, जब प्यार करे कोई, तो देखे केवल मन…’ गजल कहें या गीत इसकी ये पंक्तियां आपने कहीं न कहीं सुनी या पढ़ी होगी. लेकिन क्या आपने इस गजल की पंक्तियों को किसी लव स्टोरी में साकार होते देखा है? अगर नहीं, तो आज आपको मोहब्बत की एक ऐसी सच्ची दास्तान बताने जा रहे हैं. जिसमें इसकी झलक आपको हर पल दिखाई और सुनाई देगी. ये कोई रील नहीं बल्कि रियल कहानी है फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की. जो उनकी पत्नी ने खुद दुनिया को सुनाई है.
राष्ट्रपति की पत्नी ने सुनाई लव स्टोरी
अपनी प्रेम कहानी के बारे में फ्रेंच प्रेसिडेंट की पत्नी ब्रिगेटी ने बताया कि मुलाकात के शुरुआती दिनों में वो अपने फ्यूचर को लेकर परेशान रहती थीं. उन्हें डर था कि कहीं स्कूल से निकलने के बाद मैक्रो अपनी उम्र की किसी लड़की से प्यार न कर बैठें.
10 साल के इंतजार के बाद हुई प्यार की जीत
ब्रिगेटी ने शादी के लिए 10 साल तक इंतजार किया, ताकि इससे उनकी फर्स्ट फैमिली यानी उनके बच्चों को किसी तरह की दिक्कत न आए. ब्रिगेटी ने कहा, ‘उनके बच्चे उनकी (मैक्रो की) उम्र के आसपास थे. इसलिए मैंने लंबा समय लिया ताकि मैं उनकी या अपनी लाइफ बर्बाद न कर दूं. वहीं ये भी सच था कि मैं अपनी खूबसूरत जिंदगी को खोना नहीं चाहती थी. इसलिए वेट किया, ताकि सब पटरी पर आ जाए. आप सोच सकते हैं कि उन्हें क्या कुछ ताने सुनने पड़े होंगे? लेकिन मैंने भरोसा किया और प्यार की जीत हुई. अगर मैं उस ऑप्शन को नहीं चुनती, तो मैं लाइफ में चूक गई होती. मैं अपने बच्चों के साथ खुश थी लेकिन मुझे लगा कि पूरी तरह खुश रहने के लिए मुझे इस प्यार को जीना ही होगा.’
कपल की उम्र में जमीन-आसमान का अंतर
कपल की उम्र में बड़ा फासला है. ब्रिगेटी 70 साल की हैं और मैक्रो 45 साल केयानी. ब्रिगेटी उम्र में उनसे 25 साल बड़ी हैं. अपने रिश्ते को लेकर ब्रिगेटी ने कहा था, ‘आपके जीवन में ऐसा समय आता है, जब आपको जरूरी ऑप्शन चुनने की आवश्यकता होती है.’
फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रो ने ब्रिगेटी के साथ 2007 में शादी की, तब मैक्रो की उम्र 29 थी. शादी के बाद उन्होंने अपने तीन सौतेले बच्चों से कहा, ‘हमें स्वीकार करने के लिए शुक्रिया, हम बिल्कुल भी एक सामान्य कपल नहीं है. लेकिन आपके लिए हमेशा सपोर्टिव रहेंगे.’
लोगों ने कहा – ड्रामा क्वीन
दोनों की पहली मुलाकात तब हुई जब ब्रिगेटी कैथोलिक प्रोवीडेंस स्कूल में ड्रामा क्लास ले रही थीं. उनकी बेटी वर्तामन राष्ट्रपति मैक्रो की क्लासमेट थी. ब्रिगेटी ने अपने इंटरव्यू में कहा कि मेरे और इमैनुएल की उम्र में बड़े फासले के कारण काफी चिंता थी. जब हमारे प्यार के बारे में दुनिया को पता चला तो इसे स्कैंडल का नाम दिया गया. लोगों ने कहा कि एक 40 साल की महिला महज 15 साल के लड़के के साथ रिलेशनशिप में है.
लेडी लक और काबिलियत दोनों का संगम
मैक्रो की प्रेम कहानी कई मायनों में अनोखी है. उसमें इमोशन हैं तो समाज के रिएक्शन की चिंता है. फैमिली को भी समझाना था. बच्चों को मनाना था. ‘ये ईश्क नहीं आसान… बस इतना समझ लीजे, एक आग का दरिया है और डूब के जाना है’ जैसी परिस्थितियां थीं. आगे पहाड़ जितनी ऊंची और बड़ी मुश्किलें आईं लेकिन आखिरकार प्यार की जीत हुई.
कुछ समय बाद 39 साल की उम्र में मैक्रो ने फ्रांस के चुनाव में बड़ी जीत दर्ज की. इस तरह वो सबसे कम उम्र में फ्रांस के राष्ट्रपति बन गए.
‘द टाइम्स’ में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, 70 साल की फर्स्ट लेडी ने न्यूज़ मैग्जीन ‘पेरिस मैच’ को दिए एक इंटरव्यू में अपने 45 वर्षीय पति के साथ रिश्तों की अनसुनी कहानी सुनाई तो लोग बस सांसे थामकर उन्हें देखते रह गए. वो फिट हैं. सेलिब्रेटी हैं. लोगों का कहना है कि बड़े लोग समाज की परवाह नहीं करते, इसलिए ज्यादा खुश रहते हैं. कुछ ऐसी ही फीलिंग्स के बीच फर्स्ट लेडी का बयान मेन स्ट्रीम मीडिया और सोशल मीडिया के जरिए घर-घर पहुंच रहा है. पॉडकास्ट में दोनों की रियल लव स्टोरी (Love Story) के चर्चे जोरशोर से सुनाए जा रहे हैं.