Chhatarpur News: जिले में आचार संहिता के बावजूद शराब तस्कर शराब की तस्करी कर रहे हैं, लेकिन आबकारी विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

Chhatarpur News (नईदुनिया प्रतिनिधि) छतरपुर। जिले भर में आबकारी विभाग के जिम्मेदारों की अनदेखी का ही नतीजा है कि शहर सहित गांव-गांव तक अवैध शराब की तस्करी लगातार हो रही है। बड़ी मात्रा में खरीदी गई शराब थाना क्षेत्रों से होते हुए गांवों तक पहुंचाने का काम शराब ठेकेदार कर रहे हैं। अब आचार संहिता लग जाने के बाद पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड में है। लेकिन आबकारी विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों का सुस्त रवैया बना हुआ है।
पुलिस की जांच और चेकिंग प्वाइंट पर अवैध शराब पकड़ी जा रही है। पिछले तीन दिनों में पुलिस की कार्रवाई में बड़ी मात्रा में शराब जब्त की गई है। यह जब्त की गई शराब ठेकेदारों की तस्करी और जिम्मेदारों की अनदेखी को बयां कर रही है। हाल यह है कि शहर सहित नगर कस्बों में खुली शराब की दुकानों पर आबकारी की नहीं बल्कि ठेकेदारों की चल रही है।
भगवां, घुवारा, मलहरा, हरपालपुर, नौगांव सहित अन्य कस्बों में शराब की दुकानें देर रात तक खोली जा रही हैं। जिनको कोई रोकने टोकने वाला भी नहीं होता। देर रात तक खुली रहनी वाली दुकानों पर शराबियों का मजमा लगा रहता है झगड़े होते रहते हैं। इस संबंध में जिला आबकारी अधिकारी को काल कर उनका पक्ष जानना चाहा लेकिन उन्होंने काल रिसीव नहीं किया।