Chhindwara News : रेडीमेड, किराना जनरल स्टोर सहित अन्य 15 दुकान जलकर राख हो गई घटना में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। जुन्नारदेव एसडीएम नेहा सोनी ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

Chhindwara News : नई दुनिया प्रतिनिधि, छिंदवाड़ा । छिंदवाड़ा। जिले के जुन्नारदेव तहसील में मुख्य बाजार विजय स्तंभ चौक में शुक्रवार की सुबह अचानक आग लगने से 15 से ज्यादा दुकानें जलकर खाक हो गईं। फायर ब्रिगेड सहित पुलिस बल सूचना मिलते ही मौके पर पंहुचा। स्थानीय लोगों की मदद से आप पर काबू पा लिया गया है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगने से किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
जुन्नारदेव एसडीएम नेहा सोनी ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं
घटना की जानकारी मिलते ही नगर पालिका और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। आग बुझाने के लिए दमुआ की फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंचा। जुन्नारदेव एसडीएम नेहा सोनी ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। मौके पर एसडीएम तहसीलदार एसडीओपी सहित नगर पालिका का मौजूद रहा। आग शार्ट सर्किट से लगी और देखते ही देखते बढ़ती चली गई जिसके बाद रेडीमेड, किराना जनरल स्टोर सहित अन्य 15 दुकान जलकर राख हो गई घटना में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।